scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

लग्‍जरी लाइफ... कई स्‍टार्टअप्‍स में निवेश, कितने अमीर हैं boAt के मालिक अमन गुप्‍ता?

boAt के मालिक अमन गुप्‍ता
  • 1/5

इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस बनाने वाली कंपनी boAt के मालिक अमन गुप्‍ता अक्‍सर चर्चाओं में बने रहते हैं. ये बिजनेस रियल्‍टी शो शार्क टैंक इंडिया के जज भी हैं. शार्क टैंक इंडिया में एक निवेशक के तौर पर उन्‍होंने कई स्‍टार्टअप में निवेश किया है. लेकिन क्‍या आपको पता है कई बिजनेस में पैसा लगाने वाले अमन गुप्‍ता आखिर कितने अमीर हैं और इनकी लाइफस्‍टाइल क्‍या है? 

2016 में boAt की शुरुआत
  • 2/5

2016 में boAt की शुरुआत हुई थी. यह ब्रांड अपने स्टाइलिश डिजाइन और किफायती होने के कारण जल्दी ही फेमस बन गया. गुप्ता के लीडरशिप में boAt ने 2024 तक लगभग ₹10,500 करोड़ (लगभग $1.3 बिलियन) की वैल्‍यूवेशन हास‍िल की. 

अमन गुप्‍ता की नेटवर्थ
  • 3/5

अमन गुप्‍ता की नेटवर्थ की बात करें तो 2024 तक अमन गुप्ता की अनुमानित कुल संपत्ति ₹720 करोड़ है. यह संपत्ति मुख्य रूप से बोट की सफलता और शार्क टैंक इंडिया पर आए स्टार्टअप में उनके रणनीतिक निवेश के कारण है. 
 

Advertisement
अमन गुप्‍ता लाइफस्‍टाइल
  • 4/5

अमन गुप्ता की एक लग्‍जरी लाइफस्‍टाइल है, जिसमें लग्जरी कारें, आलीशान घर शामिल है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने लाइफ की झलकियां शेयर करते हैं, जिसमें फैशन और फिटनेस के प्रति अट्रैक्‍शन दिखाई देता है. 

अमन गुप्‍ता का निवेश
  • 5/5

शार्क टैंक इंडिया पर अमन गुप्ता स्टार्टअप में अपने व्यावहारिक निवेश के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने टेक्‍नोलॉजी, फैशन और हेल्‍थ समेत कई सेक्‍टर्स में निवेश किया है. इनकी भूमिका एक बड़े निवेशक और मार्गदर्शक के तौर पर भी है. 

Advertisement
Advertisement