Shark Tank India में कई एंटरप्रेन्योर्स ने अपने प्रोडक्ट पेश किए. शो के जज यानी शार्क को इम्प्रेस करके लाखों-करोड़ों रुपये की फंडिंग भी जुटाई, इसी तरह का एक प्रोडक्ट Sippline भी आया, जिसे लेकर Ashneer Grover तो बिलकुल भड़क गए. बाकी शार्क को भी ये आइडिया खास पसंद नहीं आया. जानें इसके बारे मे...
Sippline ग्लास का मास्क
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) शो में रोहित वारियर नाम के एक एंटरप्रेन्योर सिपलाइन (Sippline) नाम का ड्रिकिंग शील्ड प्रोडक्ट लेकर आए. ये एक तरह का प्लास्टिक रिंग है जिसे किसी भी तरह के ग्लास पर लगाया जा सकता है. रोहित वारियर ने अपने इस प्रोडक्ट को ‘ग्लास का मास्क’ कहा.
अशनीर ग्रोवर भड़क गए
रोहित वारियर के प्रोडक्ट को देख शार्क टैंक इंडिया के सबसे पॉपुलर जज में से एक अशनीर ग्रोवर भड़क गए. उन्होंने रोहित से कहा, ‘भाई क्या कर रहा है तू, मजाक है क्या, आप क्या बहुत ज्यादा पीते (शराब) हो क्या? आपके दिमाग में ये आइडिया आया भी कैसे कि मैं ग्लास को मास्क’ पहनाउंगा’ अशनीर की इस बात पर शार्क अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) और अमन गुप्ता (Aman Gupta) भी हंसते रहे.
‘इससे वाहियात कुछ नहीं’
अशनीर ग्रोवर यहीं नहीं शांत हुए, जब नमिता थापर (Namita Thapar) ने रोहित वारियर से पूछा कि क्या दुनिया में ऐसा कोई प्रोडक्ट है, तो उन्होंने कहा कि नहीं ये दुनिया का पहला ऐसा प्रोडक्ट है. इस पर अशनीर बोले, ‘ये ऐसा पहला और आखिरी प्रोडक्ट है. इससे वाहियात प्रोडक्ट मैंने आज तक नहीं देखा और अब मैं जीवन में कुछ नहीं देखना चाहते, बस भगवान उठा ले मुझे.’ जबकि अमन गुप्ला उनकी बात पर लगातार हंसते रहे.
विनीता को लगी नाम में दिक्कत
शुगर कॉस्मेटिक्स की फाउंडर विनीता सिंह (Vineeta Singh) को सिपलाइन के नाम में दो ‘P' होने से दिक्कत नजर आई. उन्होंने कहा कि इससे लोगों को आपके प्रोडक्ट के बारे में सर्च करने में दिक्कत होगी.
‘A Solution Looking For A Problem'
अनुपम मित्तल ने इस प्रोडक्ट के बारे में कहा, ‘ये एक ऐसा समाधान है, जो समस्या को ढूंढ रहा है. (A Solution Looking For A Problem). सभी शार्क ने रोहित के बिजनेस आइडिया में इन्वेस्ट करने से तो मना कर दिया, लेकिन उनसे कहा कि वो सभी जज को गलत साबित करके दिखाएं.
अशनीर ने दिया BharatPe से इस्तीफा
भारतपे के को-फाउंडर और एमडी रहे अशनीर ग्रोवर को हाल में कंपनी ने इस्तीफा देना पड़ा. उनका गालियों का एक ऑडियो वायरल हुआ था, इसके बाद उनकी दिक्कतें बढ़ती गईं और वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपों के चलते उन्हें अपनी ही खड़ी की कंपनी से हटना पड़ा. उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को भी कंपनी से बाहर कर दिया गया है.
(All Photos : Set India)