scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

टूटा 5 साल का रिकॉर्ड, IPO से 2021 में कंपनियों ने जुटाई इतने करोड़ की बंपर रकम!

 IPO से 2021 में कंपनियों ने जुटाई बंपर रकम
  • 1/6

साल 2021 को IPO का साल कहा जा सकता है. अभी 2 महीने बाकी हैं और 40 से ज्यादा कंपनियों के IPO मार्केट में आ चुके हैं. दो दिन बाद Nykaa का IPO आना है. जानें कैसा रहने वाला है इस साल आईपीओ का बाज़ार...

(Photo : Getty)

मार्च में आए 9 IPO
  • 2/6

मार्च में आए 9 IPO
अगर कैलेंडर इयर 2021 की बात की जाए तो जनवरी से लेकर सितंबर तक में कुल 41 IPO मार्केट में दस्तक दे चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा 9 IPO मार्च में लॉन्च हुए और उसके बाद 8 IPO अगस्त में लॉन्च हुए.
(Photo : Getty)

2 दिन बाद Nykaa का IPO
  • 3/6

2 दिन बाद Nykaa का IPO
साल 2021 इसलिए भी खास है क्योंकि इस साल शेयर मार्केट में कई स्टार्टअप कंपनियों के IPO आए. फूड डिलिवरी कंपनी Zomato का IPO काफी सफल रहा. वहीं 2 दिन बाद 28 अक्टूबर को ब्यूडी प्रोडक्ट सेलिंग स्टार्टअप Nykaa का IPO लॉन्च होने जा रहा है.
(Photo : Getty)

Advertisement
70,000 करोड़ का आंकड़ा पार
  • 4/6

70,000 करोड़ का आंकड़ा पार
प्राइम डाटाबेस नाम की आंकड़े जुटाने वाली कंपनी के मुताबिक Nykaa के IPO के बाद मार्केट में 2021 में लॉन्च हुए आईपीओ का टोटल अमाउंट 72,324 करोड़ रुपये हो जाएगा. Nykaa ने अपने IPO से 5,350 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.
(Photo : Getty)

टूटा 5 साल का रिकॉर्ड
  • 5/6

टूटा 5 साल का रिकॉर्ड
इस साल अभी तक जहां 70,000 करोड़ रुपये के IPO मार्केट में आए हैं. वहीं इससे पहले 2017 में कुल 36 IPO आए थे और कंपनियों ने 67,147.44 करोड़ रुपये की रकम जुटाई थी. लेकिन 2021 में अभी आंकड़ा 1 लाख करोड़ रुपये तक जाने की उम्मीद है.
(Photo : Getty)

बाकी है Paytm का IPO
  • 6/6

बाकी है Paytm का IPO
अगले महीने स्टार्टअप फिनटेक कंपनी Paytm अपना IPO कभी भी लॉन्च कर सकती है. ये IPO 16,600 करोड़ रुपये का रहने वाला है, जो देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. इससे पहले Coal India करीब 15,000 करोड़ रुपये का IPO लाई थी. इसके अलावा MobiKwik, PolicyBazaar, ESAF Small Finacing Bank, Fino Payments Bank समेत कई कंपनियां IPO लाने की कतार में हैं.
(File Photo)

Advertisement
Advertisement