ब्लूमबर्ग की दुनिया के सबसे अमीर परिवारों (2022 Worlds Richest Families) की लिस्ट को देखें तो पहले पायदान पर रेवेन्यू के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी रिटेलर वॉलमार्ट (Walmart) वाला वॉल्टन परिवार है. वहीं रिलायंस फैमिली यानी मुकेश अंबानी का परिवार (Mukesh Ambani Family) लिस्ट में छठे नंबर पर है.
1- Walton Family
दुनिया के सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट में 224.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ Bentonville, Arkansas स्थित वॉल्टन फैमिली (Walton Family) पहले नंबर पर है. ये फैमिली वॉलमार्ट ग्रुप (Walmart Group) के नेतृत्व करता है और इसके दुनियाभर में 10,500 स्टोर्स हैं. सैन वॉल्टन ने 1945 में अपना पहला स्टोर खोला था.
2-Mars Family
अमीर परिवारों (Rich Family) की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मार्स कंपनी का नेतृत्व करने वाला वर्जीनिया के McLean स्थित Mars परिवार आता है. ब्लूमबर्ग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस परिवार की कुल संपत्ति 160 अरब डॉलर से ज्यादा है. बता दें फाउंडर फ्रैंक मार्स (Frank Mars) ने साल 1902 में कैंडीज का कारोबार शुरू किया था.
3- Koch Family
दुनिया में तीसरा सबसे अमीर परिवार कोच परिवार (Koch Family) है. कोच इंडस्ट्रीज (Koch Industries) का नेतृत्व करने वाले इस परिवार की कुल संपत्ति 128.8 अरब डॉलर है. ये परिवार Wichita, Kansas से ताल्लुक रखता है. ये फैमिली अपना पारिवारिक कारोबार साल 1988 से चला रही है.
4- Al Saud Family
सउदी अरब के रियाद की अल सउद फैमिली (Al Saud Family) इस मामले में चौथे पायदान पर आती है. हालांकि, ये इस परिवार को कारोबार क्या है और कहां-कहां फैला है इस बात की जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन Al Saud फैमिली की कुल संपत्ति की बात करें तो यह 105 अरब डॉलर है.
5- Hermes Family
ब्लूमबर्ग की लिस्ट में पांचवीं सबसे अमीर फैमिली हेर्म्स (Hermes Family) फैमिली है. लग्जरी सामान का कारोबार करने वाली Hermes Family की कुल संपत्ति 94.6 अरब डॉलर है. इस फैमिली की छह पीढ़ियां पारिवारिक कारोबार को आगे बढ़ा रही हैं.
6- Ambani Family
दुनिया की छठा सबसे अमीर परिवार भारत से है. जी हां, देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की फैमिली अमीर परिवारों की लिस्ट में शामिल है. इस परिवार की कुल संपत्ति 84.6 अरब डॉलर है. अंबानी का परिवार मुंबई में रहता है.