scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

Billionaire List: कितने अमीर आए और गए... लेकिन इन धनकुबेरों का 10 साल से जलवा कायम

अरबपतियों की लिस्ट में हर रोज होता है फेरबदल
  • 1/6

दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में हर बीतते दिन के साथ बदलाव देखने को मिलता है. कभी एक झटके में कोई नंबर एक की कुर्सी पर बैठ जाता है, तो किसी के सिर से ताज छिन जाता है. बुधवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब नेटवर्थ में 5.25 अरब डॉलर की गिरावट के चलते बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) की नंबर-1 अमीर की कुर्सी छिन गई और अब तक दूसरे नंबर पर काबिज एलन मस्क (Elon Musk) फिर से दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए. इस बीच बता दें कि अरबपतियों की इस लिस्ट में कई ऐसे अरबपति हैं, जो बीते 10 सालों से अपना दबदबा कायम रखे हुए हैं. 

एलन मस्क बने दुनिया के सबसे अमीर
  • 2/6

एलन मस्क बने दुनिया के सबसे अमीर
सबसे पहले बात कर लेते हैं अमीरों की लिस्ट में हुए ताजा फेरबदल की, तो बता दें बीते 24 घंटों के भीतर टेस्ला और ट्विटर जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) की संपत्ति में करीब 2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और उनकी नेटवर्थ बढ़कर 192 अरब डॉलर हो गई. इतनी संपत्ति के साथ वे नंबर एक की कुर्सी पर जा बैठे. वहीं अब तक इस कुर्सी पर कब्जा जमाए रखने वाले बर्नार्ड अर्नाल्ट की नेटवर्थ घटकर 187 अरब डॉलर रह गई और उनसे दुनिया के सबसे रईस इंसान का ताज छिन गया. अब नजर डालते हैं ऐसे अरबपतियों पर जो बीते 10 साल से अरबपतियों की लिस्ट में बने हुए हैं. हालांकि, इस अवधि में ये कभी लिस्ट में अंदर, तो कभी बाहर भी होते रहे हैं. 

कार्लोस स्लिम
  • 3/6

कार्लोस स्लिम
बीते 10 सालों से लगातार अरबपतियों की लिस्ट में अपनी जगह बनाए रखने वाले अमीरों की लिस्ट देखें, तो इसमें कई दिग्गजों का नाम शामिल है. Bloomberg Billionaires Index के साल 2012 में लॉन्च होने के समय मैक्सिकन टेलीकम्युनिकेशन टायकून कार्लोस स्लिम (Carlos Slim) 65.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ टॉप-10 लिस्ट में पहले नंबर पर थे. वहीं अब 10 साल बाद भी वे इसमें मौजूद हैं. हालांकि, खबर लिखे जाने तक अरबपति कार्लोस एक पायदान खिसककर 11वें पायदान पर आ गए थे. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 89.4 अरब डॉलर है. 

Advertisement
बिल गेट्स
  • 4/6

बिल गेट्स
अगला नाम आता है माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) का, जिन्होंने ब्लूमबर्ग की अरबपतियों की लिस्ट में साल 2013 में एंट्री ली थी और अब तक इसमें अपना दबदबा कायम रखे हुए हैं. फिलहाल, बिल गेट्स टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट (Top-10 Billionaires List) में चौथे पायदान पर हैं. उनकी नेटवर्थ 125 अरब डॉलर है.

बर्नार्ड अर्नाल्ट
  • 5/6

बर्नार्ड अर्नाल्ट
नंबर एक अमीर की कुर्सी गंवाने वाले फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) भी साल 2013 में टॉप-10 लिस्ट में शामिल थे. उस समय लगभग 29 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दसवें पायदान पर थे, लेकिन साल-दर-साल उनकी संपत्ति में इजाफा होता गया और वो बीते साल 2022 के अंत में वे दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए. फिलहाल, वे 187 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं. 

 लैरी एलिसन
  • 6/6

लैरी एलिसन
सॉफ्टवेयर सेक्टर के दिग्गज अरबपति लैरी एलिसन (Larry Ellison) भी ऐसे अरबपतियों में शामिल हैं, जो बीते करीब 10 सालों से लगातार इस लिस्ट में आते-जाते रहे हैं और अभी लंबे समय से Top-10 लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं. साल 2013 में लैरी एलिसन करीब 43 अरब डॉलर के साथ दुनिया के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति थे. वहीं फिलहाल की बात करें तो 118 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ वे टॉप अमीरों की लिस्ट में अभी भी 5वें नंबर पर मौजूद हैं. 

Advertisement
Advertisement