scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

जितना बड़ा नाम, उतना ही फीका रहा IPO... LIC समेत इन 5 कंपनियों ने निवेशकों को दिया झटका!

कई IPO ने निवेशकों को किया निराश
  • 1/6

देश में जिन कंपनियों के आईपीओ (IPO) का हल्ला रहा, वही फ्लॉप साबित हुए. सिर्फ लिस्टिंग के दिन ही नहीं, बल्कि शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्ट होने के बाद से ही इन कंपनियों के शेयर हर रोज अपने निवेशकों (Investors) को झटका दे रहे हैं. इनमें देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने वाली एलआईसी (LIC) और दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ पेश करने वाली पेटीएम (Paytm) समेत कई नाम शामिल हैं. हम ऐसे ही पांच कंपनियों के बारे में बता रहे हैं, जो निवेशकों के लिए घाटे का सौदा साबित हुआ हैं और उनका अच्छे दिन का इंतजार बढ़ता जा रहा है. 
 

1- LIC के शेयरों में गिरावट
  • 2/6

1- LIC के शेयरों में गिरावट
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ पेश किया था. कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 902-949 रुपये निर्धारित किया गया था. लेकिन 17 मई 2022 को इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग (LIC Listing) डिस्काउंट के साथ हुई. एलआईसी के शेयर 8.62 फीसदी डिस्काउंट पर 867.20 रुपये पर लिस्ट हुए थे. लेकिन इसके बाद से इसमें गिरावट का जो दौर शुरू हुआ वो लंबे समय से जारी है. फिलहाल की बात करें तो कंपनी के शेयर लिस्टिंग प्राइस की तुलना में 27 फीसदी तक टूट चुके हैं और निवेशकों की करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति डूब चुकी है. लेकिन इसके बाद भी निवेशक शेयर की कीमतें बढ़ने और अच्छे दिन आने का इंतजार करते हुए कंपनी पर भरोसा कायम रखे हुए हैं. मंगलवार को LIC का शेयर 628.95 रुपये पर बंद हुआ.

2- Paytm के शेयर धराशायी
  • 3/6

2- Paytm के शेयर धराशायी
अब बात करते हैं देश के दूसरे सबसे बड़े आईपीओ (IPO) के पेश करने वाली ऑनलाइन पेमेंट सेवाएं देने वाली कंपनी पेटीएम (Paytm) की. इसकी मूल कंपनी one97 का आईपीओ जब लॉन्च किया गया था, तो निवेशकों को उम्मीद कि ये ताबड़तोड़ कमाई कराएगा. लेकिन लिस्टिंग के साथ ही उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद अपने 2,150 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में इसका शेयर पहले दिन 27 फीसदी टूट गया था. जबकि 27 सितंबर को एक शेयर की कीमत घटकर 660.90 रुपये के निचले स्तर तक आ गई. भारी गिरावट के बाद भी गोल्डमैन सैश (Goldman Sachs) ने इसमें निवेश की सलाह देते हुए Buy रेटिंग दी है.

Advertisement
3- Zomato ने दिया झटका
  • 4/6

3- Zomato ने दिया झटका
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों (Zomato Shares) में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स भी कंपनी के शेयरों की स्टॉक मार्केट (Stock Market) में लिस्टिंग के बाद से अब तक उबर नहीं पाए हैं. कंपनी के शेयरों ने ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद गिरावट का जो दौर देखा, उससे निवेशकों की हालत पस्त हो गई. अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर से कंपनी के शेयरों का भाव अब 65 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. Zomato के शेयर 23 जुलाई 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे. इसका इश्यू प्राइस (Isue Price) 76 रुपये तय किया गया था. इसके शेयरों की लिस्टिंग 51 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर 115 रुपये पर हुई थी. नवंबर 2021 में शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर 169 रुपये पर पहुंच गए. हालांकि, मंगलवार को कंपनी का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेते हुए 58.65 रुपये पर बंद हुआ था. 

4- Cartrade के निवेशकों को घाटा
  • 5/6

4- Cartrade के निवेशकों को घाटा
कारट्रेड के IPO ने भी अपने निवेशकों को जोरदार झटका दिया है. इस कंपनी ने 1,618 रुपये के इश्यू प्राइस पर आईपीओ लॉन्च किया था. लेकिन, इसके बाद से ही कारट्रेड का शेयर लगातार टूटते हुए इश्यू प्राइस से करीब 17 फीसदी तक गिर चुका है. मंगलवार को दिनभर के कारोबार के बाद कंपनी के शेयर अंत में लाल निशान पर 617.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए. साफ ही इस शेयर की कीमत अपने इश्यू प्राइस से 1000.05 रुपये घट चुकी है. इस आंकड़े को देखकर निवेशकों की हालत का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. 

5- Coal India साबित हुआ फ्लॉप
  • 6/6

5- Coal India साबित हुआ फ्लॉप
साल 2010 में अपना आईपीओ लाने वाली कोल इंडिया ने इश्यू के जरिए 15,199 करोड़ रुपये जुटाए थे. लेकिन रिटर्न के मामले में स्टॉक ने बिल्कुल अलग ही चाल चली. लिस्टिंग के 12 साल बाद भी स्टॉक अपने इश्यू प्राइस से 23 फीसदी से ज्यादा के नुकसान पर कारोबार कर रहा है, स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो जुलाई 2019 के बाद से स्टॉक अपने इश्यू प्राइस से नीचे ही बना हुआ है. मंगलवार को कंपनी का शेयर कारोबार के अंत में 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 214.30 रुपये पर बंद हुआ. 

Advertisement
Advertisement