कोरोना महामारी के बाद भी दुनिया भर में धनकुबेरों की दौलत में इजाफा हुआ है. भारत में भी इस दौरान न सिर्फ बिलियनेयर्स की संपत्ति बढ़ी है, बल्कि इनकी संख्या भी बड़ी हो गई है. Hurun की एक ताजा रिपोर्ट की मानें तो पिछले साल भारत में 51 नए अरबपति बने. इसके साथ ही भारत में अब अरबपतियों की संख्या 250 से ज्यादा हो गई है. अब अरबपतियों के मामले में भारत से आगे सिर्फ अमेरिका और चीन हैं. (Photo: Getty)
Henley & Partners ने भी इंडियन बिलियनेयर्स को लेकर एक ताजी रिपोर्ट जारी की है. यह रिपोर्ट इस बारे में है कि किन भारतीय शहरों में कितने अरबपति रहते हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार देश के फाइनेंशियल कैपिटल को सबसे ज्यादा अरबपति पसंद करते हैं. अकेले मुंबई में 31 बिलियनेयर और 249 सेंटीमिलियनेयर रहते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2031 तक मुंबई में हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स की संख्या 80 फीसदी बढ़ जाने का अनुमान है. (Photo: Getty)
जिन धनकुबेरों के पास 01 बिलियन डॉलर यानी 1000 मिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति होती है, उन्हें बिलियनेयर कहा जाता है. दूसरी ओर जिनके पास 100 मिलियन डॉलर से 1000 मिलियन डॉलर तक की संपत्ति होती है, उन्हें सेंटीमिलियनेयर कहा जाता है. देश की राजधानी नई दिल्ली धनकुबेरों की पसंद के मामले में दूसरे स्थान पर है. दिल्ली में 15 बिलियनेयर, 122 सेंटीमिलियनेयर, 2000 से ज्यादा मल्टीमिलियनेयर और 30,500 HNWI रहते हैं. (Photo: Getty)
दिल्ली से पहले कोलकाता ही भारत की राजधानी हुआ करती थी. इस पुराने शहर को कुछ लोग भारत का कल्चरल कैपिटल भी बताते हैं. इस शहर में अभी 6 बिलियनेयर और 50 सेंटीमिलियनेयर रहते हैं. इनके अलावा शहर में 800 से ज्यादा HNWI भी रहते हैं. (Photo: Getty)
भारत की सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर यह शहर भी अरबपतियों के पसंदीदा की लिस्ट में शामिल है. बेंगलुरू में अभी 6 बिलियनेयर और 46 सेंटीमिलियनेयर रहते हैं. इस टेक सिटी में अभी 11,700 HNWI रहते हैं और अगले 10 साल में इनकी संख्या 90 फीसदी बढ़ सकती है. दक्षिण भारत का यह ऐतिहासिक शहर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है. हैदराबाद में 5 बिलियनेयर, 46 सेंटीमिलियनेयर और करीब 740 मल्टीमिलियनेयर निवास करते हैं. इसके बाद पुणे का स्थान है, जहां 3 मिलियनेयर और 28 सेंटीमिलियनेयर रहते हैं. (Photo: Getty)
ऑटोमोबाइल हब चेन्नई में 4 बिलियनेयर और 30 सेंटीमिलियनेयर निवास करते हैं. इसके बाद एनसीआर के शहर गुरुग्राम का नंबर आता है, जो 2 बिलियनेयर और 18 सेंटीमिलियनेयर का घर है. (Photo: Getty)
सबसे हैरान करने वाली बात है कि देश को अंबानी और अडानी जैसे दिग्गज कारोबारी देने वाले राज्य गुजरात का एक भी शहर इस सूची में नहीं है. गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में एक भी बिलियनेयर नहीं रहते हैं. इसी तरह उत्तर भारत से भी दिल्ली-एनसीआर को छोड़ दें तो कोई अन्य शहर इस सूची में नहीं है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी बिलियनेयर्स की संख्या शून्य है. (Photo: PTI)