scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

25 महीने का इंतजार, आ गईं मोदी सरकार के लिए लगातार 3 अच्छी खबरें

देश की इकोनॉनी ग्रोथ
  • 1/6

जून के महीने में मोदी सरकार (Modi Government) के लिए तीन शानदार खबर आई है. तीनों खबरें इस बात को साबित करती हुई नजर आ रही हैं कि देश की इकोनॉमी (Economy सही पटरी पर दौड़ रही है. बीते दिन खुदरा महंगाई दर के आए आंकड़े राहत देने वाले हैं. इसके अलावा देश की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) ने नई ऊंचाई हासिल की. साथ ही देश के औद्योगिक उत्पादन (IIP) में भी उछाल दर्ज की गई है. 

खुदरा महंगाई दर
  • 2/6

महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. देश में खुदरा महंगाई दर सालाना आधार पर 25 महीने के निचले स्तर 4.25 फीसदी पर आ गई है. अप्रैल के महीने में खुदरा महंगाई दर 4.70 फीसदी पर थी. खुदरा महंगाई दर में लगातार आ रही गिरावट इस बात को साबित कर रही है इसे नियंत्रण करने को लेकर रिजर्व बैंक द्वारा की कोशिशें कामयाब हुई हैं.

25 महीने के निचले स्तर पर महंगाई दर
  • 3/6

खाद्य एवं ईंधन प्रोडक्ट्स की कीमतों में आई गिरावट की वजह खुदरा महंगाई दर घटकर 25 महीने के निचले स्तर पर आई है. सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 
मई 2023 में खुदरा महंगाई दर 4.25 प्रतिशत रही, अप्रैल, 2021 के बाद का सबसे निचला स्तर है. अप्रैल, 2021 में खुदरा महंगाई दर 4.23 प्रतिशत पर थी.

Advertisement
 औद्योगिक उत्पादन
  • 4/6

इकोनॉमी के मोर्चे पर सरकार के लिए दूसरी अच्छी खबर औद्योगिक उत्पादन का डेटा है. सरकार के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल महीने के दौरान देश के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में बढ़ोतरी (IIP Growth Rate) हुई है. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल महीने में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 4.2 फीसदी रही है. इससे पहले मार्च महीने में ये ग्रोथ रेट सिर्फ 1.6 फीसदी रहा था.

GDP ग्रोथ
  • 5/6

भारतीय इकोनॉमी (Indian Economy) ने 2023 में बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है. देश की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) ने 3.75 ट्रिलियन डॉलर के स्तर को छू लिया है. सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ऑफिस ने ट्वीट कर के इस बारे में जानकारी दी. साल 2014 के बाद देश की जीडीपी लगभग दो ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 2023 में 3.75 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंची है. 

इन दोशों से आगे निकली भारत की जीडीपी
  • 6/6

मौजूदा प्राइस के लिहाज से भारत की जीडीपी 3,737 अरब डॉलर है. अगर विकसित देशों के साथ तुलना करें तो भारत की जीडीपी अमेरिका (26,854 अरब डॉलर), चीन (19,374 अरब डॉलर), जापान (4,410 अरब डॉलर) और जर्मनी की जीडीपी (4,309 अरब डॉलर) से कम है. मौजूदा कीमतों पर भारत की जीडीपी ब्रिटेन (3,159 अरब डॉलर), फ्रांस (2,924 अरब डॉलर), कनाडा (2,089 अरब डॉलर), रूस (1,840 अरब डॉलर) और ऑस्ट्रेलिया (1,550 अरब डॉलर) से अधिक है.

Advertisement
Advertisement