scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

टॉप-10 अमीरों में Mukesh Ambani की छलांग, अडानी से अब इतना पीछे

टॉप-10 अमीरों में भारतीयों का दबदबा
  • 1/6

दुनिया के शीर्ष 10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की सूची में भारतीय उद्योगपतियों का दबदबा कायम है. ताजा बदलाव की बात करें तो Top-10 अमीरों की लिस्ट में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एक पायदान ऊपर चढ़कर अब नौंवे सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. जबकि, एशिया के सबसे रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) चौथे नंबर पर बने हुए हैं. 

Mukesh Ambani की संपत्ति बढ़ी
  • 2/6

Forbes की रियल टाइम सूची के मुताबिक, बीते कई दिनों से Top-10 Billionaires की लिस्ट में 10वें नबर पर रहे मुकेश अंबानी कंपनी के शेयरों में उछाल के चलते नौंवे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनकी नेटवर्थ (Net Worth) बढ़कर 90.7 अरब डॉलर हो गई है. इसके साथ उन्होंने छलांग लगाते हुए अब तक नौवें पायदान पर मौजूद सर्गेई ब्रिन को पीछे छोड़ दिया है. ब्रिन 89.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 10वें नंबर पर हैं.  

रिलायंस जियो का मुनाफा बढ़ा
  • 3/6

शुक्रवार रात जारी हुए नतीजों को देखें तो मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो (Reliance Jio Infocomm) को जून 2022 को समाप्त हुई तिमाही (Q1) में अच्छा फायदा हुआ है. कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 4,335 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले 2021-22 की जून तिमाही में 4,173 करोड़ रुपये रहा था. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की बात करें तो सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को RIL का शेयर बढ़त के साथ 2,502.95 रुपये पर बंद हुआ था. 

Advertisement
अडानी-अंबानी में इतना फासला
  • 4/6

Top-10 Billionaires लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) 115.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं. उन्होंने हाल ही में लंबे समय से इस पायदान पर मौजूद माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (Bill Gets) को पीछे छोड़ा था. रिलायंस मुखिया मुकेश अंबानी अब गौतम अडानी से पांच पायदान पीछे रह गए हैं. Forbes के ताजा आंकड़ों को देखें तो फिलहाल, दोनों की संपत्ति में 25.1 अरब डॉलर का फासला है. 

एलन मस्क लगातार पहले पायदान पर
  • 5/6

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. 253.4 अरब डॉलर नेट वर्थ के साथ मस्क दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं. वहीं फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) 157.1 अरब डॉलर के साथ दूसरे और एमेजॉन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 148.1 अरब डॉलर के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. बिल गेट्स की नेट वर्थ 104.7 अरब डॉलर है और वह पांचवे सबसे अमीर इंसान हैं. 

अन्य टॉप-10 अमीरों में ये शामिल
  • 6/6

दुनिया के अन्य अरबपतियों की बात करें तो लैरी एलिसन (Larry Ellison) 103.3 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ छठे नंबर पर, तो दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) 99.3 अरब डॉलर के साथ सातवें पायदान पर हैं. लैरी पेज (Larry Page) 93.4 अरब डॉलर के साथ आठवें सबसे अमीर इंसान हैं. वहीं फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग Mark Zuckerberg सूची में 20वें नंबर पर बने हुए हैं. हालांकि, उनकी नेटवर्थ बढ़कर 60.9 अरब डॉलर हो गई है. 

Advertisement
Advertisement