scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

क्या Elon Musk को पीछे छोड़ देगा ये अरबपति? जानें बेजोस से कितना आगे निकले Gautam Adani

200 अरब डॉलर के नीचे एलन मस्क की नेटवर्थ
  • 1/6

क्या दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) दौलत के मामले में पिछड़ने वाले हैं? ये हम नहीं कह रहे बल्कि दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की नेटवर्थ (Top-10 Billionaires Net Worth) के आंकड़े कुछ ऐसे ही संकेत दे रहे हैं. दरअसल, लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) और मस्क की संपत्ति के बीच अंतर घटता जा रहा है. टेस्ला सीईओ की नेटवर्थ बीते दिनों 200 अरब डॉलर के नीचे आ गई थी और अब तक इसी दायरे में है.

 मस्क-अर्नाल्ट की नेटवर्थ में फासला
  • 2/6

मस्क-अर्नाल्ट की नेटवर्थ में फासला
फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, एलन मस्क की नेटवर्थ खबर लिखे जाने तक 191.2 अरब डॉलर थी. वहीं बर्नार्ड अर्नाल्ट की कुल संपत्ति 179.8 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी. दोनों की नेटवर्थ में फासले की बात करें तो ये अब 11 अरब डॉलर का रह गया है. बीते दिनों शेयरों में आई गिरावट का असर एलन मस्क की नेटवर्थ पर भी पड़ा था और यह 200 अरब डॉलर के नीचे आ गई थी. अगर ऐसा ही झटका फिर लगता है, तो अर्नाल्ट उनसे आगे निकल सकते हैं. 

 बेजोस से लगातार आगे गौतम अडानी
  • 3/6

बेजोस से लगातार आगे गौतम अडानी 
टॉप-10 बिलेनियर्स में अपना दबदबा कायम रखे भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) लिस्ट में तीसरे पायदान पर बने हुए हैं. 134.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अडानी एमेजॉन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) से लगातार आगे बने हुए हैं या कहें उनसे कहीं आगे निकल चुके हैं. दुनिया के चौथे सबसे अमीर जेफ बेजोस की नेटवर्थ 116.8 अरब डॉलर है. दोनों की संपत्ति में अंतर को देखें तो गौतम अडानी दौलत (Gautam Adani Wealth) के मामले में जेफ बेजोस से 17.8 अरब डॉलर ज्यादा अमीर हैं. 

Advertisement
मुकेश अंबानी 8वें पायदान पर काबिज
  • 4/6

मुकेश अंबानी 8वें पायदान पर काबिज
लंबे समय से दो भारतीय उद्योगपति दुनिया के टॉप-10 अमीरों (Top-10 Richest) की लिस्ट में शामिल हैं. एक ओर जहां अडानी तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, तो वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 93.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. अरबपतियों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर वॉरेन बफे (Warren Buffett) का नाम आता है. वे 110.6 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. वहीं 106.2 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (Bill Gates) छठे सबसे रईस व्यक्ति हैं. 

लिस्ट में शामिल दूसरे अरबपति
  • 5/6

लिस्ट में शामिल दूसरे अरबपति
Forbes के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में सातवें नंबर पर Bill Gates की संपत्ति के ही बराबर 106.2 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ लैरी एलिसन (Larry Ellison) आते हैं. इसके अलावा नौवें सबसे रईस इंसान कार्लोस स्लिम हेलू (Carlos Slim Helu) हैं. इनकी नेटवर्थ 87.7 अरब डॉलर है. लिस्ट में दसवें पायदान पर 84.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ लैरी पेज (Larry Page) अपनी मौजूदगी कायम रखे हुए हैं. 

इतनी रह गई जुकरबर्ग की दौलत
  • 6/6

इतनी रह गई जुकरबर्ग की दौलत
फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा का हाल बेहाल बना हुआ है. हाल ही में बड़ी छंटनी को लेकर चर्चा में रही कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) की नेटवर्थ लगातार कम होती जा रही है. फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में वे लगातार नीचे खिसकते जा रहे हैं. फिलहाल, जुकरबर्ग की कुल नेटवर्थ 40.7 अरब डॉलर रह गई है. इतनी संपत्ति के साथ वे लिस्ट में 27वें नंबर पर पहुंच गए हैं. 

Advertisement
Advertisement