तेजी से बढ़ रही अडानी की नेट वर्थ
दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) में शामिल दो दिग्गज भारतीय अरबपतियों में बीच संपत्ति का फासला लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां एक ओर अडानी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) नेट वर्थ में तेजी के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान होने की ओर बढ़ रहे हैं. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) नुकसान के बावजूद लिस्ट में मौजूदगी बनाए हुए हैं. अडानी और अंबानी की संपत्ति में 45 अरब डॉलर का अंतर आ चुका है.
बेजोस से इतना पीछे गौतम अडानी
गौतम अडानी (Gautam Adani) कमाई के मामले में इस साल दुनिया के दूसरे अरबपतियों (Billionaires) से आगे रहे हैं. उनकी कमाई का सिलसिला लगातार जारी है. साथ ही वे अपने कारोबार को भी लगातार विस्तार दे रहे हैं. फोर्ब्स की रियल टाइम सूची (Forbes Real Time List) के मुताबिक, अडानी की कुल नेट वर्थ (Adani Net Worth) 140 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. इतनी संपत्ति के साथ वे टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर बने हुए हैं और तीसरे सबसे अमीर बनने की ओर बढ़ रहे हैं. यहां बता दें अभी तीसरे नंबर पर मौजूद एमेजॉन के जेफ बेजोस की नेट वर्थ (Jeff Bezos Net Worth) 162.7 अरब डॉलर है.
मुकेश अंबानी से इतनी ज्यादा संपत्ति
एशिया के सबसे अमीर इंसान (Asia's Richest) गौतम अडानी और दूसरे सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बीच संपत्ति में आए फासले पर नजर डालें तो दोनों के बीच 45 अरब डॉलर से ज्यादा का गैप आ चुका है. मुकेश अंबानी की नेट वर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) 100 अरब डॉलर के नीचे है. वह 94.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ टॉप-10 लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं. इस हिसाब से अडानी, मुकेश अंबानी से 3.59 लाख करोड़ रुपये की बढ़त में हैं. बता दें अंबानी की रिलायंस (Reliance) को बीते कारोबारी सप्ताह 12,883.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है और इसका मार्केट कैप (RIL MCap) घटकर 17,68,144.77 करोड़ रुपये रह गया है.
बेजोस-अर्नाल्ट के बीच घटा फासला
कभी दुनिया के सबसे अमीर रहे जेफ बेजोस (Jeff Bezos) पहले एलन मस्क (Elon Musk) से पीछे हुए और अब लंबे समय से फ्रांस के उद्योगपति बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) से पीछे बने हुए हैं. लेकिन अब दोनों के बीच नेट वर्थ का फासला कम होता जा रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि जल्द ही बेजोस, अर्नाल्ट को पछाड़ सकते हैं. फिलहाल, बर्नार्ड अर्नाल्ट की नेट वर्थ 169.7 अरब डॉलर है, तो जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 162.7 अरब डॉलर हो गई है. यानी दोनों के बीच महज 7 अरब डॉलर का अंतर रह गया है.
गौतम अडानी से आगे ये अमीर
फोर्ब्स (Forbes) की बिलेनियर लिस्ट को देखें तो भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी, माइक्रोसॉप्ट के बिल गेट्स (Bill Get's) और दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) समेत अन्य दूसरे अमीरों से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं लिस्ट में अडानी से आगे अब एलन मस्क, बर्नार्ड अर्नाल्ट और जेफ बेजोस ही हैं. सीमेंट से लेकर मेटल सेक्टर तक में अडानी एंट्री मारते जा रहे हैं. इसके साथ ही बड़ी-बड़ी डील करते हुए वह अपने पोर्टफोलियो में नई कंपनियों को भी जोड़ रहे हैं.
एलन मस्क टॉप पर मौजूद
टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) लगातार दुनिया के सबसे अमीर इंसान बने हुए हैं. उनकी कुल नेट वर्थ (Elon Musk Net Worth) 263.4 अरब डॉलर है. यानी जेफ बेजोस से मस्क 100 अरब डॉलर ज्यादा अमीर हैं. टॉप-10 में शामिल अन्य अरबपतियों की बात करें तो बिल गेट्स 113.4 अरब डॉलर नेट वर्थ के साथ पांचवे, लैरी एलिसन 108.5 अरब डॉलर के साथ छठे, वॉरेन बफे 103.4 अरब डॉलर के साथ सातवें नंबर पर हैं.
लिस्ट में ये अरबपति भी शामिल
टॉप-10 बिलेनियर्स की लिस्ट में आठवें पायदान पर लैरी पेज का नाम आता है. उनकी कुल संपत्ति 100.1 अरब डॉलर है. इसके अलावा सर्गेई ब्रिन लिस्ट में नौंवे पायदान पर हैं. ब्रिन की कुल नेट वर्थ 97 अरब डॉलर है. इसके अलावा फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग अरबपतियों की सूची में 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं. उनकी कुल नेट वर्थ 60.4 अरब डॉलर हो गई है.