दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की रेस में एक बार फिर भारतीय उद्योगपति और एशिया के सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी (Gautam Adani) का दबदबा बढ़ता जा रहा है. टॉप-10 अमीरों (Top-10 Billionaires) की सूची में अडानी उछलकर 5वें पायदान पर पहुंच गए हैं. इस सूची में मुकेश अंबानी फिलहाल 10वें नंबर पर मौजूद हैं. यानी दोनों भारतीय उद्योगपतियों के बीच रैंकिंग में डबल का फासला हो गया है.
Gautam Adani की कंपनी के शेयरों में उछाल के चलते उनकी नेट वर्थ (Net Worth) पर भी इसका बड़ा असर पड़ा है. दौलत में हुए इस इजाफे के चलते अडानी एक बार फिर से 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हो गए हैं. फोर्ब्स (Forbes) की रियल टाइम बिलेनियर्स सूची के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक अडानी की नेट वर्थ 102.2 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी.
टॉप-10 अरबपतियों में शामिल दूसरे भारतीय उद्योगपति रिलायंस समूह (Reliance Group) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) इस लिस्ट में 10वें पायदान पर हैं. फोर्ब्स की रियल टाइम सूची पर नजर डालें तो उनकी नेट वर्थ 89.7 अरब डॉलर पर थी. इस हिसाब से देखें तो अडानी की संपत्ति अंबानी के मुकाबले 12.5 अरब डॉलर ज्यादा हो गई है.
दुनिया के अरबपतियों में अब गौतम अडानी से आगे एलन मस्क (Elon Musk), बर्नार्ड अर्नाल्ट, जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और बिल गेट्स (Bill Gets) हैं. मस्क 221.4 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं, जबकि जेफ बेजोस दूसरे नंबर से खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनकी संपत्ति 135.3 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. अर्नाल्ट की नेट वर्थ 147.9 अरब डॉलर हो गई है.
अन्य अरबपतियों की बात करें तो चौथे पायदान पर बिल गेट्स 124.1 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराए हुए हैं, तो वॉरेन बफे (Warren Buffett) छठे से सातवें स्थान पर खिसक गए हैं. उनकी जगह छठे स्थान पर 96.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लैरी एलिसन आ गए हैं. बफे की नेट वर्थ कम होकर 96.3 अरब डॉलर रह गई है.