देश की महिलाएं आज के समय में पुरुषों से कम नहीं हैं. पढ़ाई से लेकर कमाई तक हर सेक्टर में इनका जलवा है. फोर्ब्स ने हाल ही में देश की टॉप 10 अमीर महिलाओं की लिस्ट जारी की है, जिसमें देश की बड़ी-बड़ी महिलाओं का नाम है. फोर्ब्स के मुताबिक, इनक महिलाओं के पास अरबों की दौलत है. आइए जानते हैं ये कौन हैं, कितनी दौलत की मालकिन हैं और क्या करती हैं?
सावित्री जिंदल
भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) हैं. 73 साल की सावित्री जिंदल ओपी जिंदल ग्रुप एंड इनहेरिटेड की मानद अध्यक्ष हैं. इनके पति ओपी जिंदल की मौत 2005 में हुई थी, तबसे ये यह पति की कंपनी को पूरी जिम्मेदारी से संभाल रही हैं. सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला (India's Richest Women) की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. इनकी कुल नेटवर्थ 39.5 अरब डॉलर है.
रेखा झुनझुनवाला
दिवंगत शेयर बाजार निवेशक और बिग बुल के नाम से फेमस राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) अमीर महिलाओं की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. फोर्ब्स के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला की कुल नेटवर्थ 8.7 अरब डॉलर है. यह वर्तमान में टाइटन कंपनी के अलावा अन्य कई कंपनियों एक बडी स्टेकहोल्डर हैं. उनके पोर्टफोलियो में टाइटन (Titan), स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस (Star health and Allied Insurence) और मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) जैसे स्टॉक शामिल हैं.
विनोद राय गुप्ता- रेणुका जगतियानी
देश की तीसरी सबसे अमीर महिला हैं विनोद राय गुप्ता (Vinod Rai Gupta), जो Havells India के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल गुप्ता की मां हैं. फोर्ब्स के अनुसार, इनकी संपत्ति 6 अरब डॉलर है. Havells India इलेक्ट्रॉनिक संबंधित काम जैसे फैन्स, फ्रीज, स्वीच आदि जैसी कई चीजें बनाती है. वहीं चौथे नंबर पर रेणुका जगतियानी हैं, जो Landmark Group ग्रुप की सीईओ हैं. यह कंपनी ग्लोबल कंज्यूमर ग्रुप है, जो वर्ल्डवाइड हॉस्पिलिटी और रिटेल सेक्टर में है. इनकी कुल संपत्ति 4.8 अरब डॉलर है.
अनु आगा-स्मिता कृष्णा
फोर्ब्स में देश की पांचवी सबसे अमीर महिला अनु आगा (Anu Aga) हैं, जिनके पास कुल दौलत 4 अरब डॉलर है. अनु आगा ने 1980 के दशक में अपने पति के साथ इंजीनियरिंग कंपनी थर्मैक्स में काम करना शुरू किया था. 1996 में उनके निधन के बाद उन्होंने इसकी बागडोर संभाली. 2004 में उन्होंने पद छोड़ दिया और अपनी बेटी मेहर पुदुमजी को कार्यभार संभालने दिया. इसके बाद देश की सबसे अमीर महिला स्मिता कृष्णा हैं. इनके पास भी 4 अरब डॉलर की दौलत है. Godrej परिवार की सदस्य स्मिता कृष्णा-गोदरेज के पास परिवार की संपत्तियों में 20 प्रतिशत की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है.
फाल्गुनी नायर- राधा वेम्बू
Richest Women List में अगला नाम नायका (Nykaa) की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ फाल्गुनी नायर का शामिल है. 3.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ ये देश की आठवीं सबसे रईस महिला कारोबारी हैं. फाल्गुनी नायर की कंपनी नायका ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली अग्रणी कंपनी है. Nykaa की आधी हिस्सेदारी फाल्गुनी नायर के पास है. पूर्व इन्वेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने 2012 में इस कंपनी को स्थापित किया था. राधा वेम्बू (Radha Vembu) भी देश की अमीर महिलाओं में शामिल हैं और सॉफ्टवेयर सेक्टर में बड़ा नाम हैं. राधा भारत की आठवीं सबसे अमीर महिला हैं और इनकी कुल नेटवर्थ 3.3 अरब डॉलर है. उनकी कंपनी का नाम जोहो कॉर्पोरेशन है.
किरण मजूमदार शॉ-लीना तिवारी
भारत की टॉप-10 अमीर महिलाओं में नौंवे नंबर पर किरण मजूमदार शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) का नाम आता है. फोर्ब्स के मुताबिक, इनकी कुल नेटवर्थ 3.3 अरब डॉलर है. किरण मजूमदार शॉ फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी बायोकॉन (Biocon) की चेयरपर्सन हैं. कोरोना काल में उनकी कंपनी की कमाई में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. लीना तिवारी (Leena Tiwari) देश की दसवीं सबसे अमीर महिला है. इनकी संपत्ति 3.1 अरब डॉलर है. लीना तिवारी USV Pharma चलाती हैं.