scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

एलन मस्क से बेजोस तक... अचानक इतनी बढ़ी Top-10 अमीरों की दौलत, अंबानी-अडानी को भी फायदा

अरबपतिओं की संपत्ति में इजाफा
  • 1/6

टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की दौलत में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. एलन मस्क (Elon Musk) से लेकर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) तक और बर्नार्ड अर्नाल्ट से लेकर मार्क जुकरबर्ग तक की नेटवर्थ में बढ़ोतरी हुई है. इस बीच दुनिया के सबसे रईसों में भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडानी (Gautam Adani) को भी फायदा हुआ है. हालांकि, ब्लूमबर्ग के बिलेनियर्स इंडेक्स पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा फायदे में फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) रहे हैं, जिनकी दौलत 3.73 अरब डॉलर या 31000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई है. 

मस्क-बर्नार्ड और बेजोस की संपत्ति इतनी बढ़ी
  • 2/6

मस्क-बर्नार्ड और बेजोस की संपत्ति इतनी बढ़ी
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, टॉप-10 अमीरों में शामिल सभी रईसों की संपत्ति में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस बीच दुनिया के नंबर एक अमीर यानी एलन मस्क 393 मिलियन डॉलर बढ़कर 239 अरब डॉलर (Elon Musk Networth) पर पहुंच गई है. वहीं अमीरों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट की नेटवर्थ (Bernard Arnault Networth) में 2.31 अरब डॉलर का बड़ा इजाफा हुआ है और ये बढ़कर 169 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. अमेजन (Amazon) के को-फाउंडर और दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस की नेटवर्थ (Jeff Bezos Net Worth) भी 2.01 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 151 अरब डॉलर हो गई है. 

टॉप-10 में शामिल अन्य रईसों पर नजर
  • 3/6

टॉप-10 में शामिल अन्य रईसों पर नजर
दुनिया के पहले, दूसरे और तीसरे अमीर के बाद अब बात कर लेते हुए Top-10 Billionaires में शामिल अन्य रईसों की, तो बता दें लैरी एलिसन की संपत्ति (Larry Elison) 1.41 अरब डॉलर बढ़ी है और ये अब 125 अरब डॉलर हो गई है. इतनी संपत्ति के साथ वे दुनिया के चौथे सबसे अमीर हैं. पांचवे नंबर पर 123 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स हैं, जिनकी दौलत (Bill Gates Networth) 755 मिलियन डॉलर बढ़ी है. लैरी पेज भी 123 अरब डॉलर के साथ छठे सबसे रईस हैं, इनकी संपत्ति में 2.10 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. सातवें अमीर सर्ग्रेई ब्रिन को 1.96 अरब डॉलर का फायदा हुआ है और उनकी नेटवर्थ 116 अरब डॉलर हो गई है. वॉरेन बफे भी 116 अऱब डॉलर के साथ आठवें सबसे अमीर हैं, इनकी संपत्ति 410 मिलियन डॉलर बढ़ी है. 

Advertisement
मार्क जुकरबर्ग 9वें सबसे अमीर बने
  • 4/6

मार्क जुकरबर्ग 9वें सबसे अमीर बने 
बीते साल 2022 तक भारी नुकसान झेल रहे फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के लिए साल 2023 फायदे का सौदा साबित हो रहा है. बीते तीन महीनों से वे Top-10 अमीरों की लिस्ट में अपना दबदबा बनाए हुए हैं और उनकी संपत्ति में लगातार इजाफा हो रहा है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, 114 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अब मार्क जुकरबर्ग दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं. उनकी दौलत में 3.73 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. साल 2023 में अब तक उनकी संपत्ति में जोरदार 68.7 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. अरबपति स्टीव बाल्मर की भी संपत्ति 114 अरब डॉलर है और वे लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं. 

भारतीय अरबपतियों को कितना फायदा?
  • 5/6

भारतीय अरबपतियों को कितना फायदा? 
ये तो बात हुई दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की, अब बात करें सबसे रईसों में शामिल भारतीय अरबपतियों (Indian Billionaires) की, तो भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी टॉप-10 में शामिल होने की दहलीज पर है. अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Networth) 86.7 अरब डॉलर है और इसमें 123 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. इतनी संपत्ति के साथ एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी अमीरों की लिस्ट में 11वें पायदान पर हैं. इस साल अब तक उनकी संपत्ति में 409 मिलियन डॉलर की कमी दर्ज की गई है. 

अडानी की नेटवर्थ में इतना इजाफा
  • 6/6

अडानी की नेटवर्थ में इतना इजाफा  
लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीय उद्योगपति Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी हैं. हालांकि, साल 2023 उनके लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है और उन्होंने अपनी संपत्ति का आधा हिस्सा हिंडनबर्ग के कारण गंवा दिया है. लेकिन अब वे वापसी करते हुए नजर आ रहे हैं. जहां साल की शुरुआत में अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर से वे खिसते हुए 37वें पायदान पर पहुंच गए थे. वहीं अब वे टॉप-20 अमीरों में शामिल है और उनकी नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) 63.7 अरब डॉलर है. इनकी संपत्ति में 170 मिलियन डॉलर की तेजी आई है. गौतम अडानी इतनी नेटवर्थ के साथ दुनिया के 19वें सबसे अमीर इंसान हैं. इस साल इन्हें 56.9 अरब डॉलर का घाटा झेलना पड़ा है. 

Advertisement
Advertisement