देश में एक हफ्ते के भीतर दो केंद्रीय मंत्रियों के घर शादी की शहनाई बजी है. इनमें पहली केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar Daughter Wedding) की बेटी निवेदिता की शादी और दूसरी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman Daughter Wedding) की बेटी परकाला वांगमयी की शादी शामिल है. हालांकि, दोनों दिग्गज मंत्रियों के घरों में संपन्न हुईं ये शादियां एक-दूसरे से अलग रहीं. आइए तस्वीरों में देखते हैं कि दोनों राजनीतिक घरानों में हुईं ये शादियां कैसे अलग हैं?
6 जून को हुई कृषि मंत्री की बेटी की शादी
सबसे पहले बात करते हैं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी निवेदिता की शादी की. तो बता दें 6 जून 2023 को विवाह समारोह ग्वालियर के विशाल मेला ग्राउंड में किया गया. निवेदिता तोमर की शादी धनकोट जिला के सीहोर के रहने वाले नीरज सिंह भाटी के साथ धूमधाम से संपन्न हुई.
समारोह में ये दिग्गज हस्तियां हुईं शामिल
नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी में केंद्र से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों... मंत्रियों, नेताओं समेत बड़ी संख्या में VVIP मेहमानों ने शिरकत की. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान समेत कई दिग्गज राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं.
योगी आदित्यनाथ ने दिया वर-वधु को आशीर्वाद
नव दंपति को आशीर्वाद देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी ग्वालियर के मेला ग्राउंड में आयोजित इस शादी समारोह में पहुंचे थे.उनके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, हिमंता बिस्वा सरमा, स्वतंत्र देव सिंह समेत कई VVIP ने वर-वधु को नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं.
हजारों मेहमान ने की शादी में शिरकत
नरेंद्र सिंह तोमर के घर हुए इस शादी समारोह में करीब 50 हजार से ज्यादा मेहमान शामिल हुए. मेहमानों के लिए लजीज पकवानों को बनाने के लिए 1,000 हलवाई लगाए गए थे. VVIP और VIP मेहमानों को शादी समारोह तक पहुंचाने के लिए प्रशासन और पुलिस के 2 हजार से ज्यादा जवान और अफसरों ने पूरी व्यवस्था संभाली थी.
8 जून को शादी के बंधन में बंध गईं परकला
अब बात करते हैं दूसरी शादी की, तो केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की शादी 8 जून 2023 को प्रधानमंत्री कार्यालय में ओएसडी के पद पर तैनात प्रतीक दोशी से हुई. इस शादी में न तो बैंड बाजा नजर आया और न ही मेहमानों का जमावड़ा लगा.
पारिवारिक सदस्य और दोस्त हुए शामिल
परकला और प्रतीक की शादी ब्राह्मण रीति-रिवाज से बेंगलुरु स्थित घर में संपन्न हुई. इस शादी समारोह में परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ चुनिंदा दोस्त शामिल रहे. देश की वित्त मंत्री के घर हुए इस शादी समारोह में कोई राजनीतिक हस्ती नजर नहीं आई, न ही कोई वीवीआईपी मूवमेंट दिखाई दिया.