सूटकेस और अटैची बनाने वाली एक फेमस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को बीते 5 साल में बढ़िया रिटर्न दिया है. मिड-कैप साइज की इस कंपनी का रिटर्न अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी से भी अच्छा रहा है. ऐसे में क्या ये अब भी निवेश के लायक है, या आपने इसमें निवेश किया है? (Photo : Getty)
VIP Industries के शेयर पर रिटर्न
VIP Industries के शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 395% का रिटर्न दिया है. दिसंबर 2016 में कंपनी का शेयर 118.76 रुपये का था, जो दिसंबर 2021 में 584.45 रुपये का हो गया. जबकि इस दौरान सेंसेक्स सिर्फ 116% बढ़ा है. (Photo : Getty)
1 लाख का निवेश हुआ 4.9 लाख
अगर VIP Industries के शेयर में किसी निवेशक ने 5 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो अभी के शेयर भाव के हिसाब से ये बढ़कर 4.92 लाख रुपये हो गया होगा. इस दौरान कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,928 करोड़ रुपये रहा है. (Photo : Getty)
Safari Industries से अच्छी बढ़त
VIP Industries के शेयर का रिटर्न उसकी प्रतिद्वंदी सूटकेस कंपनी Safari Industries के शेयर से अच्छा रहा है. इस अवधि में Safari Industries का रिटर्न 375% रहा है. साल 2021 की शुरुआत से अब तक ही VIP Industries का शेयर 57.02% रिटर्न दे चुका है. (Photo : Getty)
कैसा रहा VIP Industries का परफॉर्मेंस
VIP Industries का वित्तीय परफॉर्मेंस उसके शेयर के रिटर्न जितना शानदार नहीं है, लेकिन चालू वित्त वर्ष की जुलाई सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 152% बढ़कर 18.54 करोड़ रुपये रहा. जबकि पिछले साल इसी अवधि में ये 35.39 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी की सेल भी 221% बढ़कर 330.06 करोड़ रुपये रही है.