scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

मस्क-अर्नाल्ट को लगी बड़ी चपत.... अंबानी-अडानी को फायदा, एक झटके में इतनी बढ़ी दौलत

एलन मस्क और बर्नार्ड अर्नाल्ट को घाटा
  • 1/6

दुनिया के टॉप अरबपतियों (World's Top Billionaires) की लिस्ट में नंबर एक पायदान पर काबिज टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क की संपत्ति में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. उनकी नेटवर्थ बीते 24 घंटे में 9 अरब डॉलर से ज्यादा घट गई है, तो वहीं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट को भी 3 अरब डॉलर की चपत लगी है. वहीं लिस्ट में शामिल भारतीय अरबपतियों की बात करें तो रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी  और अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी की नेटवर्थ में उछाल देखने को मिला है. आइए बिलेनियर्स लिस्ट में हुए ताजा अपडेट पर नजर डालते हैं... 

एलन मस्क की नेटवर्थ यहां पहुंची
  • 2/6

एलन मस्क की नेटवर्थ यहां पहुंची
सबसे पहले बात करते हैं दुनिया के नंबर-1 अमीर (World's Richest Person) एलन मस्क की, तो बता दें ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में एलन मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) में 9.35 अरब डॉलर या करीब 77000 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है. इस झटके के साथ मस्क की संपत्ति घटकर 226 अरब डॉलर रह गई है, हालांकि इस आंकड़े के साथ वे दुनिया के सबसे अमीर इंसान बने हुए हैं.

बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति इतनी घटी
  • 3/6

बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति इतनी घटी 
एक ओर जहां दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) में टॉप पर मौजूद एलन मस्क की संपत्ति में गिरावट देखने को मिली है, तो वहीं लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) को भी 3.04 अरब डॉलर या करीब 25000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है. इस गिरावट के बाद बर्नार्ड अर्नाल्ट की नेटवर्थ (Bernard Arnault Net Worth) कम होकर 183 अरब डॉलर रह गई है. 

Advertisement
मुकेश अंबानी की Net Worth में इजाफा
  • 4/6

मुकेश अंबानी की Net Worth में इजाफा
इस बीच एशिया के सबसे अमीर और देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में उछाल (Mukesh Ambani Net Worth Rise) देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में अंबानी की संपत्ति 670 मिलियन डॉलर या करीब 5542 करोड़ रुपये बढ़ गई है. इस इजाफे के बाद रिलायंस चेयरमैन (Reliance Chairman) की नेटवर्थ बढ़कर 91.2 अरब डॉलर हो गई है. इतनी संपत्ति के साथ वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें पायदान पर हैं.

बता दें कि बीते एक सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 38,495.79 करोड़ रुपये की गिरावट आई है और ये 16,32,577.99 करोड़ रुपये रह गया. इसके बाद भी Reliance Industries देश की सबसे वैल्यूएवल कंपनी बनी हुई है. 

गौतम अडानी को फिर होने लगा फायदा
  • 5/6

गौतम अडानी को फिर होने लगा फायदा
साल 2023 भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए सबसे बुरा साबित हुआ है. पहले साल की शुरुआत में 24 जनवरी 2023 को अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिसर्च रिपोर्ट ने उनका भारी नुकसान कराया और उसके 8 महीने बाद बीते दिनों अचानक सामने आई आर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट्स (OCCRP) की रिपोर्ट में अडानी समूह (Adani Group) की कंपनियों के खिलाफ आरोपों की एक नई सीरीज में कई चौंकाने वाले दावे कर दिए गए. इसके रिलीज होने के तुरंत बाद अडानी के स्टॉक्स (Adani Stocks) में तेज गिरावट देखने को मिली, लेकिन अगले ही दिन से शेयरों ने फिर से रफ्तार पकड़ ली.

बीते 24 घंटे की बात करें तो गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) में 969 मिलियन डॉलर या करीब 8015 करोड़ रुपये का उछाल आया है और वे 62.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की लिस्ट में 21वें पायदान पर आ गए हैं. 

टॉप-10 अमीरों की लिस्ट पर एक नजर
  • 6/6

टॉप-10 अमीरों की लिस्ट पर एक नजर 
बात करें दुनिया के अमीरों की लिस्ट में शामिल टॉप-10 रईसों की, तो 162 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अमेजन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं, वहीं 134 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ लैरी एलिसन (Larry Elison) चौथे नंबर पर काबिज हैं. माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (Bill Gates) 129 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पांचवें पायदान पर, जबकि लैरी पेज 122 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ छठे नंबर पर काबिज हैं. टॉप-10 लिस्ट में शामिल अन्य अरबपतियों में दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे 121 अरब डॉलर के सातवें, सर्गेई ब्रिन 116 अरब डॉलर के साथ आठवें, स्टीव बाल्मर 114 अरब डॉलर के साथ नौंवे और फेसबुक (Facebook) के मार्क जुकरबर्ग 108 अरब डॉलर की नेटवर्थ लेकर 10वें नंबर पर हैं.  

Advertisement
Advertisement