scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

Yes Bank का बड़ा ऐलान- MSME को मिलेगा 5 करोड़ तक आसानी से लोन

यस बैंक की बड़ी पहल
  • 1/5

प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में शामिल यस बैक ने अपने कारोबार को विस्तार देते हुए यस एमएसएमई इनिशिएटिव (YES MSME initiative) की शुरुआत की है. बैंक का कहना है कि उसकी इस नई पहल से छोटे उद्योगों को बिजनेस बढ़ाने और ग्रोथ करने में मदद करेगी. (Photo: File)

5 करोड़ रुपये तक कोलेट्रल फ्री लोन
  • 2/5

YES MSME पहल के जरिये यस बैंक स्टार्टअप्स (Startups) को कोलेट्रल फ्री लोन यानी बिना कुछ गिरवी रखे 5 करोड़ रुपये तक का लोन देगा. इसके अलावा MSMEs को पहले के मुकाबले कम वक्त में लोन मिलेगा. बैंक ने MSMEs के लिए प्री-अप्रूव्ड कमर्शियल क्रेडिट कार्ड्स, एडवायजरी और वेल्थ मेनेजमेंट सॉल्यूशंस के साथ डेडिकेटेड रिलेशनशिप मैनेजर्स की सुविधा देने की घोषणा की है. (Photo: File)

फंड जुटाने की तैयारी में बैंक
  • 3/5

वहीं अब Yes Bank तमाम रास्तों से फंड जुटाने की तैयारी में भी है. इसी कड़ी में बैंक के बोर्ड की बैठक 22 जनवरी 2021 को होने वाली है. इसी दिन बैंक की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी होंगे. Yes Bank ने कहा कि बैठक में इक्विटी शेयर जारी करने से लेकर डिपॉजिटरी रिसिप्ट्स, कन्वर्टिबल बॉन्ड, डिबेंचर, वारंट्स या कोई दूसरी इक्विटी लिंक्ड सिक्योरिटीज के जरिये फंड जुटाने पर फैसला लिया जाएगा. (Photo: File)

Advertisement
यस बैंक के कारोबार में सुधार
  • 4/5

पिछले दिनों यस बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसके टोटल लोन में 1.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 1.69 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. इससे पहले सितंबर तिमाही में बैंक का लोन बुक 1.66 लाख करोड़ रुपये का था. (Photo: File)

तीसरी तिमाही में बेहतर नतीजे की उम्मीद
  • 5/5

वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में यस बैंक में डिपॉजिट 7.7 फीसदी बढ़ा है और यह 1,46,233 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है जो पिछले वर्ष समान अवधि में केवल 1.35 लाख करोड़ रुपये था. वहीं यस बैंक का करेंट अकाउंट सेविंग अकाउंट डिपॉजिट (CASA) 12.6 फीसदी बढ़कर 33,713 करोड़ रुपये बढ़कर 37,973 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं कुल डिपॉजिट के अनुपात में CASA में 27.5% की बढ़ोतरी हुई है, जो सितंबर तिमाही में 26.2% थी. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement