गुजरात की सिंथेटिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ज्योति रेजिन एडहेसिव्स (Jyoti Resins and Adhesives) ने कई निवेशकों की किस्मत बदली है. कंपनी के शेयरों ने उन निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है, जो पिछले 15 वर्षों के दौरान उतार-चढ़ाव के बावजूद कंपनी के साथ बने रहे. ज्योति रेजिन एडहेसिव्स के शेयर मार्च 2008 में 0.89 रुपये पर थे और अब ये 1100 के आंकड़े के पार निकल चुके हैं. यानी पिछले 15 साल में ये 1,25,539 फीसदी उछला है. साल 2013 में ये शेयर 3.68 रुपये पर था. ज्योति रेजिन एंड एडहेसिव्स के प्रोडक्ट यूरो 7000 नाम से मार्केट में आते हैं.
10 लाख निवेश बना 1.25 करोड़
शेयरों में हुई बढ़ोतरी इस बात की तरफ इशारा कर रही है कि अगर किसी ने साल 2008 में 10,000 रुपये का निवेश किया होगा, तो आज वो राशि 1.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम में तब्दील हो गई होगी. आंकड़ों से पता चलता है कि कमाई में लगातार बढ़ोतरी और एक ठोस बैलेंस शीट ने घरेलू इक्विटी बाजार में कर्ज मुक्त कंपनी के पक्ष में काम किया है. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी के ग्रॉस सेल 35 फीसदी का इजाफा हुआ है और आंकड़ा 181.96 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, वहीं, साल 2008 में ये आंकड़ा 2.04 करोड़ रुपये पर था.
महीनेभर में इतना टूटा है स्टॉक
मंगलवार को ज्योति रेजिन एडहेसिव्स के शेयर 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 1.127 रुपये पर ट्रड कर रहे हैं. हालांकि, पिछले पांच दिनों में इस स्टॉक में 2.63 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले एक महीने में ये शेयर 12.19 फीसदी टूटा है. छह महीने में इसमें 31.92 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, पिछले एक साल में इस शेयर ने 80.29 फीसदी की छलांग लगाई है.
कंपनी का प्रदर्शन
दिसंबर 2022 तक कंपनी में प्रमोटर्स की 50.82 फीसदी और पब्लिक की 49.18 फीसदी हिस्सेदारी थी. कंपनी वित्त वर्ष 20 से इक्विटी पर रिटर्न (ROI) और नियोजित पूंजी पर रिटर्न (ROCE) को 50 फीसदी और 70 फीसदी से ज्यादा बनाए हुए है.
कंपनी का मानना है कि कम लागत वाली मैन्युफैक्चरिंग, एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल, मजबूत नेटवर्क, डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और कारपेंटर रिवार्ड मॉडल इसके प्रमुख प्रतिस्पर्धी बढ़त में से हैं. कुल मिलाकर कंपनी की उपस्थिति 13 राज्यों में है. छोटे शहरों में कंपनी 50 डिस्ट्रीब्यूटर और बड़े शहरों में 28 डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए कारोबार कर रही है.
पिछले 15 साल में जोरदार उछले ये स्टॉक
पिछले 15 वर्षों में अन्य टॉप गेनर्स की बात करें, तो इसमें रिलैक्सो फुटवेयर्स शामिल है जिसका शेयर पिछले 15 वर्षों में 38,815 प्रतिशत बढ़ा है. इसके बाद सफारी इंडस्ट्रीज (इंडिया) के शेयर 35,129 फीसदी ऊपर, सिम्फनी के शेयर 28,840 फीसदी ऊपर, विनती ऑर्गेनिक्स के शेयर 23,835 फीसदी ऊपर, टेस्टी बाइट ईटेबल्स के शेयर 21,564 फीसदी ऊपर, एस्ट्रल के शेयर (20214 फीसदी ऊपर) का नंबर आता है.