scorecardresearch
 

एशिया के दूसरे सबसे अमीर...106 अरब डॉलर नेटवर्थ, जानें Gautam Adani की कितनी है सैलरी?

Gautam Adani Salary : अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में 14वें पायदान पर काबिज हैं और उनकी संपत्ति 106 करोड़ रुपये है, लेकिन उनकी सैलरी अन्य बड़े कॉरपोरेट ग्रुप्स के चेयरमैन की तुलना में काफी कम है.

Advertisement
X
शेयर बाजार में लिस्टेड 10 कंपनियों में से दो से मिला गौतम अडानी को वेतन
शेयर बाजार में लिस्टेड 10 कंपनियों में से दो से मिला गौतम अडानी को वेतन

एशिया के दूसरे सबसे रईस इंसान (Asia's Second Richest) और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में शुमार हैं. खाने के तेल से लेकर पोर्ट तक अडानी का साम्राज्य फैला हुआ है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि उन्हें सैलरी कितनी मिलती है? तो बता दें कि FY24 में उन्हें जो वेतन मिला है, वो न केवल दूसरे कारोबारी ग्रुप्स के चेयरमैन की तुलना में बेहद कम है, बल्कि खुद अडानी ग्रुप में काम करने वाले अधिकारियों से भी कम है. 

Advertisement

FY24 में अडानी को मिला इतना वेतन
पीटीआई के मुताबिक, 61 वर्षीय भारतीय अरबपति गौतम अडानी की सैलरी (Gautam Adani Salary) की बात करें, तो वित्त वर्ष 2023-24 में उन्हें कुल 9.26 करोड़ रुपये का वेतन मिला है. खाने के तेल से लेकर ग्रीन एनर्जी तक और पोर्ट से लेकर पावर तक फैले अडानी ग्रुप के कारोबार में लगीं गौतम अडानी की 10 कंपनियां शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड हैं. हालांकि, उन्हें इस दस में से महज दो कंपनियों से वेतन मिला है. 

10 कंपनियां लिस्टेड, सिर्फ 2 से सैलरी
अडानी ग्रुप (Adani Group) की ओर से शेयर मार्केट में लिस्टेड उनकी 10 कंपनियों की सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी शेयर की गई है. इसमें शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises) से गौतम अडानी को 2.46 करोड़ रुपये का वेतन मिला है, जो कि बीते साल के मुकाबले महज 3 फीसदी ज्यादा है. इसके अलावा अडानी पोर्ट्स (Aadani Ports) से उन्हें 6.8 करोड़ रुपये की सैलरी मिली है. इसमें 5 करोड़ रुपये का कमीशन शामिल है. 

Advertisement

दूसरे ग्रुप्स के चेयरमैन से बेहद कम वेतन
रिपोर्ट की मानें तो भारत में दूसरे सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी वेतन देश के करीब सभी बड़े कॉरपोरेट ग्रुप्स के चेयरमैन को मिली सैलरी से कम है. Gautam Adani Salary टेलिकॉम दिग्गज  Bharti Airtel के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल (वित्त वर्ष 2022-23 में 16.7 करोड़ रुपये), राजीव बजाज (53.7 करोड़ रुपये), पवन मुंजाल (80 करोड़ रुपये), L&T Chairman एस एन सुब्रमण्यन और Infosys CEO सलिल एस पारेख से काफी कम है.

दुनिया के 14वें सबसे अमीर इंसान 
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, गौतम अडानी की कुल संपत्ति (Gautam Adani Networth) 106 अरब डॉलर है और वह दुनिया के 14वें सबसे अमीर इंसान हैं. वहीं अमीरों की इस टॉप लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीय अरबपति की बात करें, तो ये रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं और इनकी नेटवर्थ (Mukesh Ambani Networth) 111 अरब डॉलर है, जिसके चलते ये लिस्ट में 12वें पायदान पर काबिज हैं. हालांकि, सैलरी से तुलना करें, तो बता दें कि मुकेश अंबानी देश में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से ही किसी तरह का कोई वेतन नहीं ले रहे हैं, इससे पहले उनका सालाना वेतन करीब 15 करोड़ रुपये था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement