Paytm IPO ने इस हफ्ते सफलता की एक नई इबारत लिखी है. Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communication को अपने आईपीओ के साइज के मुकाबले लगभग दोगुनी बिड मिली है, वहीं एंकर निवेशकों के लिए रखे गए हिस्से को भी कई गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है. Paytm का ये आईपीओ देश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक ऑफर है, और अब ये कंपनी के करीब 350 मौजूदा और एक्स-एम्प्लॉई को करोड़पति भी बनाने जा रहा है.
झेला पिता का विरोध, आज बने करोड़पति
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक Paytm IPO के बाद कंपनी के इन कर्मचारियों की नेटवर्थ कम से कम 1 करोड़ रुपये तो होगी ही. Paytm के ही एक एक्स-एम्प्लॉई सिद्धार्थ पांडे का कहना है कि जब 9 साल पहले उन्होंने Paytm जॉइन की थी, तो एक स्टार्टअप कंपनी में जाने के लिए उन्हें अपने पिता का विरोध झेलना पड़ा था. लेकिन अब जब अगले हफ्ते कंपनी लिस्ट होगी तो वो करोड़पति बन चुके होंगे.
भारत में करोड़पति बनना बड़ी बात
भारत की प्रति व्यक्ति आय 2000 डॉलर (करीब 1.48 लाख रुपये) कम है, ऐसे में करोड़पति बनना एक बड़ी बात होती है. पांडे अभी Paytm के साथ काम नहीं करते हैं, इसलिए उन्होंने अपनी सही पहचान बताने से मना किया है. लेकिन उनका कहना है कि 7 साल कंपनी में काम करने की वजह से उनके पास अच्छी खासी संख्या मतलब कि हजारों की संख्या में कंपनी के शेयर हैं.
उन्होंने ज्यादा जानकारी तो नहीं दी लेकिन शुक्रवार को ग्रे-मार्केट में Paytm का शेयर 2,150 रुपये का रहा. इसके आधार पर पांडे का कहना है कि उनके पास 1 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर हैं.
उन्हीं की तरह कंपनी के करीब 350 एंप्लॉई ऐसे हैं जिनके पास बड़ी संख्या में Paytm के शेयर हैं और कंपनी के लिस्ट होने के बाद वे सब करोड़पतियों में शामिल हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: