scorecardresearch
 

मैं 68 साल का हूं, मेरे पास 30 लाख की FD है... कैसे खर्च करूं ताकि कट जाए जिंदगी? एक्सपर्ट की ये राय

68 साल के गोपाल के पास 30 लाख रुपये की सेविंग है, जिसे उन्होंने फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश कर रखा है. लेकिन वो चाहते हैं कि उनकी सेविंग का निवेश कुछ ऐसे तरीके से हो जाए, जिससे उनका महीने का खर्च आसानी से निकल जाए.

Advertisement
X
ऐसे करें फाइनेंशियल प्लानिंग.
ऐसे करें फाइनेंशियल प्लानिंग.

एक 68 साल के व्यक्ति हैं. नाम है गोपाल है. उनके पास 30 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट की सेविंग है. लेकिन उनकी चिंता हर महीने होने वाले खर्च को लेकर है. क्योंकि उन्हें रहने के लिए हर महीने 7,000 से 10,000 रुपये में किराये पर लिए घर का रेंट चुकाना पड़ता है. वो चाहते हैं कि उनकी सेविंग का मैनजमेंट इस तरह से हो जाए कि बाकी का उनका जीवन आसानी से कट जाए. तो चलिए इसका हिसाब-किताब समझ लेते हैं. 

Advertisement

बिजनेस टुडे में छपी खबर में My MoneyMantra.com के फाउंडर और एमडी राज खोसला इस बारे में समझाते हैं. वो कई विकल्पों के बारे में बात करते हैं. 

68 वर्ष की आयु के गोपाल के पास 30 लाख रुपये की FD है, जिसे किराये और जीवनयापन के खर्च के भुगतान के लिए नियमित मासिक रिटर्न जेनरेट करना चाहिए. चूंकि गोपाल जेनरेट होने वाली इनकम पर निर्भर रहेंगे. उनकी सेविंग जस की तस बनी रहेगी. लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि रिटर्न समय पर जमा किया जाए, ताकि महीने के खर्चों की योजना पहले से बनाई जा सके.

सेविंग की सुरक्षा

एक वरिष्ठ नागरिक जो पूरी तरह से जेनरेट आय पर निर्भर है. उसके लिए निवेश किए गए मूलधन की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है. रिटर्न की दर बढ़ाने के लिए कोई पूंजीगत जोखिम नहीं उठाया जा सकता है.

Advertisement

इमरजेंसी के दौरान निवेश के पैसों की निकालने की सुविधा

बुढ़ापे में हेल्थ या व्यक्तिगत आपात स्थिति का खतरा अधिक होता है. ऐसे में हर महीने मिल रहे इंटरेस्ट के पैसों से अधिक की जरूरत पड़ सकती है.इसलिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि वरिष्ठ नागरिक अपनी जरूरत के अनुसार पैसों की निकासी आसानी से कर सके. 

बढ़ती महंगाई का रखें ध्यान

व्यक्ति को बढ़ती महंगाई दर पर भी विचार करना होगा. क्योंकि भविष्य में किराए और अन्य आवश्यक चीजों की कीमत बढ़ेगी. जबकि ऐसा हो सकता है कि महंगाई के अनुपात में निवेश की गई रकम पर मिल रहे रिटर्न में बढ़ोतरी न हो. इसलिए व्यक्ति को अपनी मंथली इनकम से यथासंभव बचत करने का प्रयास करना चाहिए.

अधिक रिटर्न के लिए ऑप्शन

FD से मिलने वाले रिटर्न से आप बेसिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. लेकिन सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. कंज्यूमर को अपने पोर्टफोलियो में विविधता लानी चाहिए और बैंक FD, कॉर्पोरेट FD और म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए.

बैंक एफडी हर महीने एक निश्चित दिन पर स्थिर ब्याज देगी. व्यक्ति एक ऐसा बैंक चुन सकता है जो सबसे अधिक ब्याज दर प्रदान करता हो. मौजूदा समय में बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD पर प्रति वर्ष 8.3 फीसदी तक का ब्याज ऑफर करते हैं. कॉर्पोरेट FD बैंक FD के मुकाबले थोड़ा अधिक ब्याज प्रदान कर सकती है.  

Advertisement

तीसरा विकल्प MIP में निवेश करना है, जहां एक निश्चित तिथि पर नियमित मंथली इनकम प्राप्त होती है और कुछ हिस्सा इक्विटी में निवेश करने पर उच्च दर पर रिटर्न मिलता है.

ऐसे तैयार करें पोर्टफोलियो

68 साल के गोपाल अपने पोर्टफोलियो को कुछ ऐसे तैयार कर सकते हैं.

मंथली खर्च जैसे घर के किराये और जरूर चीजों के लिए बैंक एफडी में 15 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है. 8.3 फीसदी की दर से किराये और प्रति माह के खर्च के लिए 10,375 रुपये की फिक्स इनकम होगी. अन्य खर्चों के भुगतान के लिए MIP में 10 लाख रुपये का निवेश करना चाहिए. इसके बाद बाकी के पांच लाख रुपये को कॉर्पोरेट एफडी में निवेश किया जा सकता है, जहां से उच्च ब्याज दर के रूप में अधिक कमाई हो. 

अपनी सेविंग को मैनेज करने के लिए कुछ खास बातों का भी घ्यान रखना जरूरी है.

अपने बजट के भीतर रहें

यह उन लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है जो आराम से रिटायर होना चाहते हैं. इसलिए सुनिश्चित करें कि आप अपनी कमाई से अधिक पैसा खर्च नहीं कर रहे हैं.

अपनी सेविंग को समझदारी से निवेश करें

सेविंग उन संपत्तियों में निवेश करें जिनमें समय के साथ बढ़ने की क्षमता हो और जो आपके जोखिम प्रोफाइल के अनुरूप हों.

Advertisement

अपनी वित्तीय योजना की नियमित रूप से समीक्षा करें

समय के साथ आपकी वित्तीय स्थिति बदल जाएगी, इसलिए अपनी वित्तीय योजना की नियमित रूप से समीक्षा करना महत्वपूर्ण है.

(निवेश विशेषज्ञ द्वारा व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं. अपने निवेश संबंधी प्रश्न हमें Askmoneytoday@intoday.com पर ईमेल करें. हम आपके प्रश्नों का उत्तर हमारे विशेषज्ञों के पैनल से प्राप्त करने की कोशिश करेंगे?

 

Advertisement
Advertisement