scorecardresearch
 

केंद्र सरकार का संसद में जवाब- अडानी के हवाले 8 में से ये 7 एयरपोर्ट

Airports run by Adani group: सरकार ने राज्यसभा में बताया कि जिन आठ एयरपोर्ट का परिचालन अधिकार पीपीपी मॉडल पर प्राइवेट कंपनियों को दिया गया है, उनमें से सात अडानी एंटरप्राइजेज के पास हैं.

Advertisement
X
अडानी के पास हैं सात एयरपोर्ट (Photo: Getty)
अडानी के पास हैं सात एयरपोर्ट (Photo: Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्राइवेट कंपनियां कर रही हैं आठ एयरपोर्ट का परिचालन
  • अकेले अडानी के पास हैं सात एयरपोर्ट

भारत में अब तक आठ हवाईअड्डों (Airports) को परिचालन के लिए निजी हाथों में दिया गया है. इनमें से सात एयरपोर्ट के प्रबंधन और परिचालन का अधिकार अकेले गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd) के पास है. सरकार ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

Advertisement

इन सात हवाईअड्डों का परिचालन कर रही अडानी की कंपनी

नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (रिटायर्ड) ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा (Rajya Sabha) को बताया कि अब तक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने आठ हवाईअड्डों का परिचालन प्राइवेट कंपनियों (Private Companies) को दिया है. ये हवाईअड्डे दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), अहमदाबाद (Ahmedabad), जयपुर (Jaipur), लखनऊ (Lucknow), गुवाहाटी (Guwahati), तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) और मंगलुरू (Mangluru) के हैं. प्राइवेट कंपनियों को ये हवाईअड्डे पीपीपी (PPP) के आधार पर परिचालन, प्रबंधन और विकास के लिए दिए गए हैं.

अडानी की झोली में तिरुवनंतपुरम सबसे नया नाम

राज्यसभा सदस्य के. सोमप्रसाद (K Somaprasad) के सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि इनमें से सात हवाईअड्डों का परिचालन अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) कर रही है. ये सात हवाईअड्डे मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और मंगलुरू के हैं. अडानी एंटरप्राइजेज ने तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे का परिचालन इसी साल 14 अक्टूबर से शुरू किया है.

Advertisement

सिर्फ दिल्ली एयरपोर्ट का अधिकार अडानी के पास नहीं

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (Indira Gandhi International Airport) का परिचालन डेल्ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) कर रही है, जो जीएमआर (GMR Group) ग्रुप का हिस्सा है. पीपीपी मॉडल के तहत निजी क्षेत्रों के हाथों में परिचालन कर रहे आठ हवाईअड्डों में दिल्ली एयरपोर्ट अकेला है, जिसका अधिकार अडानी के पास नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement