scorecardresearch
 

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, इस तारीख को होगा DA Hike का ऐलान!

7th Pay Commission: AICPI इंडेक्स के आंकड़ों में लगातार आ रहे उछाल से साफ हो गया है कि अगस्त में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) छह फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है. इससे उनकी सैलरी में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

Advertisement
X
केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में छह फीसदी बढ़ोतरी संभव
केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में छह फीसदी बढ़ोतरी संभव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 34 से बढ़कर 40 फीसदी हो जाएगा महंगाई भत्ता
  • अगस्त में होने वाली कैबिनेट बैठक में फैसला संभव

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Govt Employees) के लिए एक बड़ा अपडेट आया है. दरअसल, उनकी सैलरी (Salary) में एक बार फिर से बड़ा इजाफा होने वाला है. इस बार उन्हें मिलने वाले DA में 6 फीसदी की बढ़ोतरी होने वाली है, जिसके बाद इनकी सैलरी में अच्छा-खासा उछाल देखने को मिलेगा. 

Advertisement

तीन अगस्त को लग सकती है मुहर
रिपोर्ट के मुताबिक, AICPI के ताजा आंकड़ों ने यह बात साफ कर दी है कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होने वाली है. इसमें कहा गया है कि तीन अगस्त को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में DA Hike का ऐलान किया जा सकता है. AICPI के आंकड़ों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. अप्रैल की तुलना में मई में इसके आंकड़ों में 1.3 प्वाइंट की तेजी आई है. 

AICPI आंकड़ों में लगातार उछाल
मई महीने में AICPI 129 प्वाइंट पर पहुंच गया है और इसके साथ ही यह भी लगभग तय हो गया है कि कर्मचारियों के DA में इस बार करीब 6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हालांकि, AICPI के जून के आंकड़े आना अभी बाकी है. लेकिन इसमें गिरावट की उम्मीद कम ही है. बता दें इंडेक्स जनवरी में 125.1 प्वाइंट, फरवरी में 125.0, मार्च में 126.0 और अप्रैल में 127.7 प्वाइंट पर था. 

Advertisement

बढ़कर 40 फीसदी हो जाएगा डीए
अगर सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में छह फीसदी की बढ़ोतरी करती है तो यह 34 फीसदी से बढ़कर 40 फीसदी हो जाएगा. सरकार के इस फैसले का असर 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा. जोरदार महंगाई (Inflation) के बीच ये उनके लिए बड़ी राहत होगी. क्योंकि कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा. 

वेतन-पेंशन का अहम हिस्सा डीए 
महंगाई भत्ता कर्मचारी के वेतन और पेंशनभोगियों की पेंशन का एक बड़ा हिस्सा है. यह भत्ता केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उनके वेतन पर मुद्रास्फीति के प्रभाव को ऑफसेट करने के लिए दिया जाता है. 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के तहत सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई में डीए में इंक्रीमेंट देती है. डीए सरकारी कर्मचारियों के स्थानों के आधार पर भी अलग-अलग होता है.

अधिकतम सैलरी में वृद्धि का गणित
अधिकतम बेसिक सैलरी की बात करें तो केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह 56,900 रुपये है. अभी 34 फीसदी की दर से उन्हें महंगाई भत्ता 19,346 रुपये मिलता है. जब डीए बढ़कर 40 फीसदी हो जाएगा, तो नया महंगाई भत्ता 22,760 रुपये प्रति माह हो जाएगा. ऐसे में उन्हें 3,414 रुपये प्रति माह का फायदा होगा और सालाना सैलरी में 40,968 रुपये की बढ़ोतरी मिलेगी. 

Advertisement

न्यूनतम सैलरी में होगी इतनी बढ़ोतरी
न्यूनतम बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों को होने वाले फायदे की गणना करें, तो 18,000 रुपये मूल वेतन पर अभी महंगाई भत्ता 6,120 रुपये प्रति माह मिलता है, जो छह डीए में छह फीसदी बढ़ोतरी के बाद बढ़कर 7,200 रुपये प्रति माह हो जाएगा. यानी कर्मचारी को हर महीने 1,080 रुपये और सालाना आधार पर 12,960 रुपये की वृद्धि देखने को मिलेगी.

 

Advertisement
Advertisement