scorecardresearch
 

7th Pay Commission: नवरात्र से पहले केंद्रीय कर्मियों को मिलेगा तोहफा? DA Hike समेत हो सकते हैं ये 3 ऐलान!

7th Pay Commission Update: सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तय करने में एआईसीपीआई (AICPI) इंडेक्‍स का अहम रोल रहता है. जून का AICPI इंडेक्‍स 129.2 प्‍वाइंट पर आने के बाद ये उम्मीद बढ़ गई है कि कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है.

Advertisement
X
केंद्रीय कर्मियों की होगी बल्ले-बल्ले
केंद्रीय कर्मियों की होगी बल्ले-बल्ले

सितंबर का महीना केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बेहद खास होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फेस्टिव सीजन से पहले अगले महीने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike), बकाया एरियर और फिटमेंट फैक्टर पर बड़ा ऐलान किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जबर्दस्त इजाफा देखने को मिल सकता है. 

Advertisement

4 फीसदी DA Hike की उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट्स में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. पहले कहा जा रहा था कि जुलाई के अंत में DA में वृद्धि का फैसला लिया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अब संभावना इस बात की बन रही है कि सितंबर महीने में नवरात्र के टाइम पर कर्मचारियों को DA Hike का तोहफा दिया जा सकता है.
 
4 फीसदी की बढ़ोतरी होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा. सरकार ने कर्मचारियों के डीए में इस साल मार्च महीने में इजाफा किया था. तब डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई था और यब 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया था. गौरतलब है कि डीए कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा है.

Advertisement

सरकार महंगाई दर के हिसाब से डीए तय करती है. ताकी कर्मचारियों की लाइफस्टाइल किसी भी तरह से प्रभावित ना हो. सरकार के महंगाई भत्ते बढ़ाने से देश के 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा.

AICPI के आंकड़े का अहम रोल
सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तय करने में एआईसीपीआई (AICPI) इंडेक्‍स का अहम रोल रहता है. जून का AICPI इंडेक्‍स 129.2 प्‍वाइंट पर आने के बाद ये उम्मीद बढ़ गई है कि कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है. फरवरी के बाद AICPI इंडेक्स में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. 

जनवरी 2022 में AICPI इंडेक्स का आंकड़ा 125.1 था, जो क‍ि फरवरी में घटकर 125 पर आ गया था. वहीं मार्च में इसमें फिर उछाल आया और यह 126 अंक पर पहुंच गया. इसके बाद अप्रैल में भी इसमें तेजी आई और यह बढ़कर 127.7 पर आ गया. इसके बाद भी वृद्धि जारी रही और मई में यह 129 प्‍वाइंट, जबकि जून में 129.2 प्वाइंट पर पहुंच गया. 

बकाया एरियर पर फैसला संभव 
दूसरे तोहफे की बात करें तो केंद्रीय कर्मचारी का लंबे समय से अटका एरियर (Pending Arrears) भी उन्हें दिए जाने का ऐलान सितंबर महीने में हो सकता है. कोविड-19 (Covid-19) की वजह से सरकार ने कर्मचारियों का जनवरी 2020 से जून 2021 तक का डीए होल्ड कर दिया था. कर्मचारी लगातार अपने बकाया DA Arrears के भुगतान की मांग कर रहे हैं. अगर केंद्र इस 18 महीने के बकाया डीए के भुगतान की घोषणा करता है तो फिर केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में मोटी रकम जुड़ेगी. 

Advertisement

फिटमेंट फैक्टर पर हो सकता है ऐलान
डीए हाइक के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों की लंबे समय से मांग रही है कि उनके फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को भी बढ़ाया जाए. अभी यह 2.57 फीसदी है, जिसे बढ़ाकर 3.68 फीसदी करने की मांग की जा रही है. पूर्व में आई रिपोर्टों में यह उम्मीद जताई गई थी कि नया वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर पर फैसला आ सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अब एक बार फिर सितंबर में DA hike की उम्मीद के साथ इस मद में भी बढ़ोतरी की संभावना बढ़ गई है.  

फिटमेंट फैक्टर को ऐसे समझें
फिटमेंट फैक्टर केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए बेसिक वेतन तय करता है. यानी कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी में इसका बड़ा रोल होता है. इसकी वजह से केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में ढाई गुना से अधिक की बढ़ोतरी होती है. 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार केंद्रीय कर्मियों का वेतन भत्तों के अलावा उनकी बेसिक सैलरी और फिटमेंट फैक्टर के आधार पर तय किया जाता है. यानी इसमें बढ़ोतरी से सैलरी में इजाफा होना तय है. आखिरी बार साल 2016 में फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की गई थी. 

 

Advertisement
Advertisement