7th Pay Commission News: केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों (Central Govt Employees) के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार (Modi Government) एक बार फिर से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने वाली है. सूत्रों के अनुसार, इस बार डीए (DA Hike) को 3 फीसदी बढ़ाया जा सकता है.
01 जनवरी से मिलेगा कर्मचारियों को लाभ
आज तक की सहयोगी वेबसाइट बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार डीए को 3 फीसदी बढ़ाने की तैयारी में है. इस बारे में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में जल्दी ही विचार किया जा सकता है. बढ़े महंगाई भत्ते का लाभ सभी केंद्रीय कर्मचारियों को 01 जनवरी 2022 से मिलेगा. इस बारे में आधिकारिक ऐलान जल्द संभव है. सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई (Inflation) की मार से बचाने के लिए उनकी सैलरी/पेंशन में यह कंपोनेंट जोड़ा गया है.
मिलेगा इन महीनों का एरियर
महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने से अप्रैल महीने में केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. पहले माना जा रहा था कि सरकार होली से पहले ही डीए बढ़ाने का ऐलान कर देगी. चूंकि ऐलान में देरी हो चुकी है और बढ़ा डीए जनवरी से ही लागू होने वाला है, तो अब इन कर्मचारियों को जो सैलरी मिलेगी, वह काफी बढ़ी हुई होगी. इसका कारण है उन्हें अब जनवरी और फरवरी के साथ मार्च का भी डीए एक साथ मिल जाएगा.
अभी इतना मिलता है महंगाई भत्ता
सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारियों को अभी 31 फीसदी का DA मिलता है. अगर सरकार 7th Pay Commission की सिफारिशों के मुताबिक DA में तीन फीसदी का इजाफा करती है तो केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 34 फीसदी हो जाएगा. सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार सरकार साल में दो बार (जनवरी और जुलाई में) डीए रिवाइज करती है. इससे पहले केंद्र सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 28 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी किया था.
इतने करोड़ लोगों को होगा सीधा लाभ
अगर सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला करती है, तो इससे करोड़ों लोगों को सीधा लाभ होगा. अभी केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या 50 लाख से ज्यादा है, जबकि 65 लाख पूर्व केंद्रीय कर्मचारी पेंशन पा रहे हैं. इस तरह डीए बढ़ाने से सीधे तौर पर 1.15 करोड़ से ज्यादा लोग लाभान्वित होने वाले हैं.