कहते हैं किसी काम को करने की इच्छाशक्ति हो और कड़ी मेहनत की जाए, तो फिर कामयाबी आपके कदम चूमेगी. ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है, राजस्थान के एक किसान के बेटे संतोष कुमार यादव के ऊपर, जिनकी कंपनी अब शेयर मार्केट (Stock Market) में डेब्यू करने जा रही है. जी हां, हम बात कर रहे हैं KRN Heat Exchanger and Refrigeration कंपनी की, जिसका इश्यू 25 सितंबर को खुलने जा रही है. आइए जानते हैं विस्तार से...
नौकरी छोड़ शुरू की अपनी कंपनी
संतोष कुमार यादव की उम्र 44 साल है और वे राजस्थान के एक छोटे से शहर तिजारा से आते हैं, उनके पिता किसान हैं. लेकिन इस किसान के बेटे ने अपने प्रयासों ने लॉयड इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग में एक ट्रेनी ऑपरेटर से KRN हीट एक्सचेंजर्स एंड रेफ्रिजरेशन कंपनी लिमिटेड का फाउंडर बनने तक का सफर तय किया है. साल 2013 में उन्होंने लॉयड इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ने के बाद एक निवेशक के साथ भिवाड़ी में माइक्रो कॉइल्स एंड रेफ्रिजरेशन की स्थापना की. साल 2017 में उन्होंने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच दी और KRN हीट एक्सचेंजर्स एंड रेफ्रिजरेशन को शुरू किया.
क्या करती है KRN कंपनी?
KRN के काम की बात करें, तो ये कंपनी हीटिंग, वेंटिलेशन, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन (HVAC&R) बिजनेस में OEM द्वारा उपयोग किए जाने वाले एल्यूमीनियम और कॉपर फिन ट्यूब कंडेन्सर और कॉइल की मैन्युफैक्चरिंग करती है. 2017 में स्थापित होने के बाद कंपनी ने 2018 में मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू किया था और आज भारत में कम से कम 17 राज्यों में अपने प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है. इसके अलावा अमेरिका, कनाडा, इटली और जर्मनी समेत 9 देशों में कंपनी के उत्पादों को निर्यात किया जा रहा है. बिजनेस बढ़ने के साथ ही कंपनी के रेवेन्यू में भी लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. FY24 में ये आंकड़ा 308.28 करोड़ रुपये रहा था.
341 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य
अब बात कर लेते हैं KRN Heat Exchanger IPO के बारे में, तो बता दें कि ये इश्यू 25 सितंबर को ओपन होगा और इसमें निवेशक 27 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे. इस आईपीओ का साइज 341.95 करोड़ रुपये है और इसके तहत संतोष कुमार यादव की कंपनी कुल 15,543,000 शेयर जारी करेगी. ये सभी फ्रैश शेयर होंगे और इनकी फेस वैल्यू 10 रुपये होगी. ये एक बुक बिल्ट इश्यू होगा और इसकी लिस्टिंग BSE-NSE पर होगी.
कंपनी ने तय किया इतना प्राइस बैंड
KRN IPO के लिए कंपनी ने 209 रुपये से 220 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इसके अलावा इस आईपीओ का लॉट साइज 65 शेयरों का है. यानी रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम इतने शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो निवेशक को एक लॉट के लिए 14,300 रुपये का मिनिमम इन्वेस्टमेंट करना होगा. वहीं अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकेगी, जिसके लिए 185,900 रुपये खर्च करने होंगे. आम निवेशकों के लिए खुलने से एक दिन पहले 24 सितंबर यानी कल इसे एंकर निवेशकों के लिए ओपन किया जाएगा.
ग्रे-मार्केट में धमाल, जानें कब होगी लिस्टिंग?
संतोष यादव की इस कंपनी का शेयर IPO ओपन होने से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है. आईपीओ प्रीमियम के मुताबिक, 23 सितंबर को इसका शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 110 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था. इस हिसाब से देखें तो अभी से निवेशकों के पैसे डबल होने के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि, लिस्टिंग डे पर क्या होता है, ये देखने वाली बात होगी. 27 सितंबर को क्लोज होने के बाद इसके शेयरों का अलॉटमेंट 30 सितंबर को किया जाएगा और डीमेट अकाउंट में शेयर क्रेडिट प्रोसेस 1 अक्टूबर को स्टार्ट होगा. कंपनी की शेयर मार्केट (Share Market) में लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 3 अक्टूबर तय की गई है.
(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)