scorecardresearch
 

हर 10 साल में आधार करवा लेना चाहिए अपडेट, UIDAI ने कहा- जबर्दस्ती नहीं, सलाह है

Aadhaar Biometrics Data Update: आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आप नजदीकी आधार केंद्र पर जा सकते हैं. अपने राज्य और पोस्टल कोड के मुताबिक आधार एनरोलमेंट सेंटर की जानकारी UIDAI की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. यहां पहुंचकर आप आधार कार्ड में बायोमेट्रिक्स के साथ ही नाम और पता भी अपडेट करा सकते हैं.

Advertisement
X
हर 10 साल में करानी होगी बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट!
हर 10 साल में करानी होगी बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट!

आधार कार्ड (Aadhaar Card) को और सुरक्षित बनाने के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने एक नई पहल की है. इसके तहत अथॉरिटी लोगों को हर 10 साल में अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए प्रोत्साहित करेगी. UIDAI ने कहा है कि यह जबर्दस्ती नहीं, सलाह है. इस कदम से डुप्लीकेट आधार पर लगाम लगेगी और डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा. 

Advertisement

अपनी इच्छा से कर सकेंगे अपडेट
फिलहाल, आधार कार्ड (Aadhaar Card) को लेकर जो नियम तय किए गए हैं, उनके मुताबिक 5 से 15 साल की उम्र के बच्चों को अपना बायोमेट्रिक्स डेटा अपडेट कराने की अनुमति दी जाती है. लेकिन अब यह नियम बदल सकता है. पीटीआई के मुताबिक, UIDAI लोगों के लिए हर 10 साल में एक बार बायोमेट्रिक्स और डेमोग्राफिक डिटेल अपडेट करने की सुविधा देगा. 

इसके बाद कोई भी आधार कार्ड होल्डर अपनी इच्छा से बायोमेट्रिक्स और डेमोग्राफिक डिटेल को अपडेट करा सकेगा. यहां यह जान लेना जरूरी है कि 70 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को अपनी बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट कराने की जरूरत नहीं होगी. 

बच्चों के लिए तय है यह नियम
अभी अगर किसी मासूम या 5 साल से कम उम्र के बच्चे का बाल आधार बनता है, तो उसमें उसी समय की फोटो लगाई जाती है और परिजन की बायोमेट्रिक्स डिटेल दर्ज की जाती है. लेकिन, जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता है, आधार में उसकी बायोमेट्रिक डिटेल की जरूरत होती है. मौजूदा नियमों के तहत 15 साल तक तो उसके आधार में बायोमेट्रिक्स को अपडेट करने की सुविधा दी गई है. यानी परिजन के बयाज फिर बच्चे के फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन लिए जाते हैं.

Advertisement

आधार केंद्र से करा सकते हैं अपडेट
आप आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए नजदीकी आधार केंद्र पर जा सकते हैं. अपने राज्य और पोस्टल कोड के मुताबिक आधार एनरोलमेंट सेंटर की जानकारी UIDAI की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. यहां पहुंचकर आप आधार कार्ड में बायोमेट्रिक्स के साथ ही नाम और पता भी अपडेट करा सकते हैं. 

90% से ज्यादा युवाओं का आधार बना
सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में 0 से 5 साल के इस वित्तीय वर्ष अप्रैल से जुलाई के बीच 79 लाख एनरोल किए हैं. इसके अलावा पांच साल के ऊपर की उम्र के 2.64 करोड़ बच्चों के पास 31 मार्च 2022 तक बाल आधार था, यह आंकड़ा जुलाई 2022 में बढ़कर 3.43 करोड़ हो गया.  वहीं देश में अब तक  93.41 फीसदी 18 साल से अधिक आयु के लोगों का आधार कार्ड बनाया जा चुका है. 

आधार सेंटर से करें संपर्क
आप अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर अपना आधार अपडेट करवा सकते हैं. UIDAI के मुताबिक देश भर में 50,000 से ज्यादा आधार सेंटर मौजूद हैं, जिनका संचालन बैंक, पोस्ट ऑफिस और राज्य सरकारों द्वारा किया जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement