scorecardresearch
 

Aadhar Housing Finance IPO: ग्रे मार्केट में ये IPO मचा रहा है धमाल, पैसा रखें तैयार... एक लॉट के लिए लगाने होंगे इतने रुपये

Aadhar Housing Finance IPO कुल 3,000.00 करोड़ रुपये का शेयर जारी करेगा. इस आईपीओ के जरिए फ्रेश इश्‍यू 3.17 करोड़ शेयर का है, जिसकी कीमत 1,000 करोड़ रुपये है. ऑफर फॉर सेल के लिए  2,000 करोड़ रुपये के 6.35 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे.

Advertisement
X
Aadhar Housing Finance IPO
Aadhar Housing Finance IPO

शेयर बाजार में एक और कंपनी लिस्‍ट होने के लिए तैयार है. 8 मई को इसका आईपीओ सदस्‍यता के लिए ओपन हो रहा है. कंपनी का प्राइस बैंड भी कम है. मेनबोर्ड कंपनी में इस आईपीओ में रिटेल से लेकर हाई नेटवर्थ वाले दांव लगा सकते हैं. 10 मई 2024 को  Aadhar हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ क्‍लोज हो जाएगा. अगर आप भी इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आइए जान लेते हैं इश्‍यू प्राइस से लेकर अन्‍य डिटेल. 

Advertisement

Aadhar Housing Finance IPO कुल 3,000.00 करोड़ रुपये का शेयर जारी करेगा. इस आईपीओ के जरिए फ्रेश इश्‍यू 3.17 करोड़ शेयर का है, जिसकी कीमत 1,000 करोड़ रुपये है. ऑफर फॉर सेल के लिए  2,000 करोड़ रुपये के 6.35 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे. इस आईपीओ के जरिए शेयरों का अलॉटमेंट 13 मई 2024 को होगा. Aadhar Housing Finance आईपीओ BSE, NSE 15 मई को लिस्‍ट हो सकता है.

कितना होगा प्राइस बैंड 
Aadhar Housing Finance IPO का प्राइस बैंड ₹300 से ₹315 प्रति शेयर होगा. इसके एक लॉट में कम से कम 47 होंगे, जिसका मतलब है कि रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स कम से कम ₹14,805 रुपये निवेश कर सकते हैं. HNI के लिए निवेश मिनिमम लॉट 14 या 658  शेयरों का होगा, जिसकी कीमत ₹207,270 है. B-NII 68 लॉट खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत ₹1,006,740 है. 

Advertisement

ग्रे मार्केट में मचा रहा धमाल! 
आधार हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ का लास्‍ट जीएमपी ₹88 प्रति शेयर था, जो प्राइस बैंड से 27.94% अधिक है. ऐसे में अगर आपको इसके शेयर अलॉट होते हैं तो प्रति शेयर का भाव लिस्‍ट‍िंग के बाद ₹403 हो सकता है. इसका मतलब है कि निवेशकों को हर शेयर पर  27.94% का मुनाफा होगा. 

पूरे भारत में फैला हुआ है कारोबार 
30 सितंबर, 2023 तक आधार हाउसिंग के पास 91 सेल ऑफिस समेत 471 ब्रांच का एक विशाल नेटवर्क था. ये शाखाएं और सेल्‍स ऑफिस 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं और वे पूरे भारत में लगभग 10,926 पिन कोड में काम करते हैं. इसमें 12,221 आधार मित्रों को भी नामांकित किया गया है, जिन्हें ग्राहकों से लोन प्राप्त करने के लिए रेफरल शुल्क मिलता है. 

(नोट- किसी भी आईपीओ में पैसा लगाने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement