scorecardresearch
 

Sushmita Sen Net Worth : इस बिजनेस से खूब कमाती हैं सुष्मिता सेन, लग्जरी गाड़ियों की शौकीन...इतनी है संपत्ति

लंबे समय तक सिल्वर स्क्रीन से दूर रहने के बाद सुष्मिता सेन ने हाल ही में ‘आर्या’ नाम की एक वेबसीरीज से वापसी की थी. इस सीरीज में उनके किरदार को काफी सराहा गया. सुष्मिता सेन अब आईपीएल फेम ललित मोदी के साथ डेट कर रही हैं.

Advertisement
X
सुष्मिता सेन, ललित मोदी के साथ
सुष्मिता सेन, ललित मोदी के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करोड़ों की संपत्ति की मालिक सुष्मिता सेन
  • बेटी के नाम पर दुबई में खोला ज्वैलरी स्टोर

‘आर्या’ वेबसीरीज में अपने अभिनय का लोहा मनवाने और हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन इन दिनों ललित मोदी के साथ डेट कर रही हैं. सुष्मिता सेन 1994 में जहां मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं, तो वहीं ललित मोदी को देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू करने का श्रेय दिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन एक एंटरप्रेन्योर भी हैं, कई लग्जरी गाड़ियों की मालिक हैं. जानते हैं कितनी है उनकी नेटवर्थ...

Advertisement

दुबई में है ज्वैलरी स्टोर
सुष्मिता सेन दुबई में एक ज्वैलरी रीटेल स्टोर चलाती हैं. इसका नाम उन्होंने अपनी गोद ली हुई बेटी रेनी के नाम पर रखा Renee Jwellery रखा है. इसके अलावा उनकी एक प्रोडक्शन कंपनी तंत्रा एंटरटेनमेंट है और वह सेंसाजियोनी नाम की कंपनी की भी मालिक हैं जो होटल और स्पा सेंटर खोलने के प्लान पर काम कर रही है.

लग्जरी गाड़ियों की लंबी कतार
सुष्मिता सेन के कार कलेक्शन (Sushmita Sen Car Collection) की बात की जाए तो एक से बढ़कर एक लग्जरी कारों की उनके गैराज में लाइन लगी है. उनके पास करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की BMW 7 Series 730 LD, 35 लाख रुपये कीमत वाली Lexus LX 470, एक करोड़ रुपये की BMW X6 और 75 लाख रुपये तक की Audi Q7 जैसी गाड़ियां शामिल हैं. इसके अलावा भी उनके पास कई और कार हैं. उनकी कारों को लेकर ये जानकारी सेलिब्रिटीज की संपत्ति पर नजर रखने वाली साइट बायो ओवरव्यू के मुताबिक है, आजतक इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Advertisement

करोड़ों की संपत्ति की मालिक सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन की कुल संपत्ति की बात की जाए तो उनके पास मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट है. करोड़ों रुपये के इस अपार्टमेंट के अलावा उनकी मंथली इनकम भी काफी बढ़िया है. अपने बिजनेस, ब्रांड प्रमोशन इत्यादि से उनकी मंथली इनकम करीब 60 लाख रुपये है, इस तरह वह सालाना 7 से 8 करोड़ रुपये तक कमाती है. कारों, मकान और एंपायर को मिलाकर एक अनुमान के मुताबिक सुष्मिता सेन की कुल संपत्ति करीब 74 करोड़ रुपये है.

‘आर्या’ से फिर किया दिलों पर राज
लंबे समय तक सिल्वर स्क्रीन से दूर रहने के बाद सुष्मिता सेन हाल ही में ‘आर्या’ नाम की एक वेबसीरीज से वापसी की थी. इस सीरीज में उनके किरदार को काफी सराहा गया. सुष्मिता के ललित मोदी के साथ डेट करने की खबर आ चुकी है. खुद ललित मोदी ने इस बारे में ट्वीट किया है.

वैसे ललित मोदी का विवादों से लंबा नाता है, वह लंबे समय से लंदन में हैं और भारत में कई धोखाधड़ी मामलों में मोस्ट वांटेड भी हैं. एक अनुमान के मुताबिक ललित मोदी की संपत्ति (Lalit Modi Networth) 57 करोड़ डॉलर (करीब 4,555 करोड़ रुपये) है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement