scorecardresearch
 

इस IPO का GMP मचा रहा है धूम, आज आखिरी मौका, पैसा हो जाएगा डबल!

Accent Microcell IPO: शेयर बाजार में एक और कंपनी एंट्री लेने वाली है, जिसका आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्‍छे प्रीमियम का संकेत दे रहा है. इस आईपीओ का लॉट साइज 1000 शेयरों का है.

Advertisement
X
यह आईपीओ मचा रहा धमाल
यह आईपीओ मचा रहा धमाल

स्‍टॉक मार्केट में एक और कंपनी लिस्‍ट होने के लिए तैयार है. स्‍माल सेक्‍टर की इस कंपनी का IPO 8 दिसंबर को सदस्‍यता के लिए खुला था और मंगलवार, 12 दिसंबर को बंद होगा. एक्सेंट माइक्रोसेल आईपीओ (Accent Microcell Limited IPO) का प्राइस बैंड 133 से ​​140 रुपये के बीच तय किया गया है. SME IPO को बिडिंग के पहले दिन 44 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था. अब ग्रे मार्केट में यह धमाल मचा रहा है. 

Advertisement

ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का जलवा! 
एक्सेंट माइक्रोसेल IPO के ओपनिंग के बाद ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों का प्रीमियम 52 अंकों की बढ़त पर था . 11 दिसंबर को Accent Microcell SME IPO का GMP 202 रुपये है, जो प्राइस बैंड से 144.29%  ज्‍यादा है. अगर इसके आसपास यह आईपीओ लिस्‍ट होता है तो पैसा डबल हो सकता है. 8 दिसंबर को यह 150 रुपये के स्तर पर था. अगर आप इस IPO में निवेश करना चाहते हैं तो आपको 12 दिसंबर यानी कल तक का मौका है. 

एक लॉट के लिए कितना पैसा? 
Accent Microcell Limited IPO के एक लॉट में 1,000 शेयर रखे गए हैं. इसका मतलब है कि आप 1000 शेयर गुणांकों में बोली लगा सकते हैं. ऐसे में आपको एक लॉट खरीदने के लिए 1 लाख 40 हजार रुपये खर्च करने होंगे. एक्सेंट माइक्रोसेल आईपीओ का फेस वैल्‍यू 10 रुपये तय किया गया है. एक्सेंट माइक्रोसेल लिमिटेड प्रीमियम सेलूलोज बेस्‍ड एक्सीसिएंट्स का निर्माता है, जो मुख्य रूप से भोजन, कॉस्मेटिक, न्यूट्रास्युटिकल और फार्मास्युटिकल उद्योगों को सेवा प्रदान करता है. 

Advertisement

कितने का IPO ला रही कंपनी? 
एक्सेंट माइक्रोसेल का प्‍लान IPO से 78.40 करोड़ रुपये जुटाने का है. कंपनी पूरी तरह से 5,600,000 इक्विटी शेयर की बिक्री करेगी. कंपनी ने एंकर निवेशकों के लिए 15.96 लाख इक्विटी शेयर अलग रखे हैं, मार्केट मेकर के लिए 2.8 लाख इक्विटी शेयर रिजर्व रखे गए हैं, जबकि क्यूआईबी के लिए 10.64 लाख इक्विटी शेयर रिजर्व हैं. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए 18.62 लाख इक्विटी शेयर रिजर्व हैं. 

अबतक कितना हुआ सब्‍सक्राइब? 
एक्सेंट माइक्रोसेल IPO को दूसरे दिन तक 115.72 गुना सब्‍सक्राइब किया गया है. चित्तौड़गढ़.कॉम के मुताबिक, इस इश्यू को खुदरा निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है, जिनके हिस्से को 173.88 गुना सब्सक्राइब किया गया है और गैर-संस्थागत खरीदारों को जिनके 124.26 गुना सब्सक्राइब किया गया है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के हिस्‍से को 7.53 गुना बुक किया गया है.  

(नोट- आईपीओ मार्केट में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement