SME सेक्टर की कंपनी ने शेयर मार्केट में कमाल की एंट्री ली है. NSE और BSE पर एक्सेंट माइक्रोसेल के शेयर (Accent Microcell Share Price) 300 रुपये पर लिस्ट हुए , जो पहले 140 रुपये प्रति शेयर था. एक्सेंट माइक्रोसेल का आईपीओ (Accent Microcell IPO) 8 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 12 दिसंबर 2023 को बंद हो गया था. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 133 से 140 रुपये प्रति शेयर था.
एक्सेंट माइक्रोसेल लिमिटेड (Accent Microcell Ltd) के एक लॉट में 1000 शेयर रखा गया था. रिटेल निवेशक सिर्फ एक हजार शेयर ही खरीद सकते थे. हाईनेटवर्थ वाले दो लॉट खरीद सकते थे. एक्सेंट माइक्रोसेल लिमिटेड प्रीमियम सेलूलोज बेस्ड एक्सीसिएंट्स का निर्माता है, जो मुख्य रूप से भोजन, कॉस्मेटिक, न्यूट्रास्युटिकल और फार्मास्युटिकल उद्योगों को सेवा प्रदान करता है.
डबल हुआ निवेशकों का पैसा
एक्सेंट माइक्रोसेल के आईपीओ (Accent Microcell IPO) में पैसा लगाने वाले निवेशकों का पैसा लिस्ट होने के बाद दोगुना से ज्यादा हो गया. शुक्रवार को 140 रुपये के प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ ने 114.3 फीसदी का प्रीमियम दिया. यह बीएसई और एनएसई दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर 300 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था. वहीं लिस्ट होने से पहले यह आईपीओ ग्रे मार्केट में 203 रुपये प्लस का प्रीमियम दिखा रहा था.
एक्सेंट माइक्रोसेल आईपीओ डिटेल
कंपनी ने शेयर मार्केट में 78.40 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी, जो पूरी तरह से 5,600,000 इक्विटी शेयर फ्रेश इश्यू था. एंकर इन्वेस्टर्स के लिए 15.96 लाख इक्विटी शेयर रिजर्व रखे गए थे. वही मार्केट मेकर हिस्से ने 2.8 लाख इक्विटी शेयर अलग रखे थे. क्वालिफिकेशन इंस्टिट्युशंस बायर्स के लिए 10.64 लाख शेयर रिजर्व थे और नॉन इंस्टिट्युशंस के लिए 10.64 लाख शेयर रिजर्व थे. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 18.62 लाख इक्विटी शेयर रिजर्व थे.
रिकॉर्ड लेवल पर हुआ था सब्सक्राइब
Accent Microcell का IPO पहले दिन ही इसे 44.43 गुना सब्सक्राइब किया हुआ, जबकि दूसरे दिन यानी 11 दिसंबर को 146.39 गुना और तीसरे दिन इसे कुल 362.41 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल इन्वेस्टर्स ने कुल 409.95 गुना, क्वालिफाईड इंस्टिट्युशन ने 118.48 गुना और 576.70 गुना Non-Institutional बॉयर्स ने सब्सक्राइब किया था. Accent Microcell को कुल 362.41 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
(नोट- आईपीओ मार्केट में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)