साल 2023 में हिंडनबर्ग के भंवर में फंसकर संपत्ति का बड़ा हिस्सा गंवा चुके गौतम अडानी निवेशकों का भरोसा वापस लाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसके तहत अडानी ग्रुप लगातार अपने कर्जों को चुकता करता जा रहा है. इस क्रम में अब ग्रुप की कंपनी अडानी सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से शुक्रवार को बड़ी खबर आई. कंपनी ने बीते हफ्ते 200 मिलियन डॉलर के कर्ज का भुगतान समय से पहले कर दिया है.
इसलिए लिया था अंबानी ने लोन
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, Gautam Adani के नेतृत्व वाली अडानी सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एक बड़ा कर्ज चुका दिया है. अडानी ग्रुप (Adani Group) ने होल्सिम लिमिटेड की इंडियन यूनिट्स की डील के समय एक अरब डॉलर का लोन लिया था. एसीसी लिमिटेड (ACC Ltd) और (Ambuja Cement) को खरीदने की डील पूरी करने के लिए ये लोन वैश्विक बैंकों से लिया गया था. कर्ज की इसी रकम में से गौतम अडानी के समूह ने ये 200 मिलियन डॉलर या 1635 करोड़ रुपये का प्री-पेमेंट कर दिया है.
सीमेंट सेक्टर में ली थी जोरदार एंट्री
स्विट्जरलैंड बेस्ड होल्सिम लिमिटेड के भारतीय बिजनेस को खरीदने की डील के बाद अडानी ने वैश्विक बैंकों से जो लोन लिया था, वह सितंबर 2024 में मैच्योर होने वाला है. गौतम अजानी की इस बिग डील ने भारतीय सीमेंट सेक्टर में एक झटके में अडानी ग्रुप दूसरा बड़ा खिलाड़ी बना दिया. इस सेक्टर में फिलहाल, सबसे बड़ा प्लेयर आदित्य बिड़ला ग्रुप का अल्ट्राटेक सीमेंट है और इसके बाद अडानी की कंपनियों का नाम आता है. डील के बाद Gautam Adani ने खुद इस अधिग्रहण को ऐतिहासिक करार दिया था.
इन्वेस्टर्स का भरोसा वापस पाने की पहल
बता दें अडानी ग्रुप लगातार अपने इन्वेस्टर्स के बीच वो भरोसा वापस लाने के प्रयास में लगा हुआ है, जो हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट से डगमगाया था. अडानी समूह पर सितंबर 2022 में कुल कर्ज 2.26 लाख करोड़ रुपये था. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में उठाए गए 88 सवालों में शेयरों में हेर-फेर से लेकर ग्रुप पर भारी-भरकम कर्ज होने से संबंधित गंभीर आरोप लगाए गए थे. हालांकि, इस रिपोर्ट के पब्लिश होने के कुछ दिन बाद ही अडानी ग्रुप की ओर से 400 पन्नों के जवाब में सभी आरोपों को निराधार बताया गया था.
अडानी के सभी शेयरों में तेजी
एक ओर जहां अडानी ग्रुप द्वारा लोन के प्रीपेमेंट की खबर आई, तो वहीं दूसरी ओर सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को Adani Group की शेयर बाजार में लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. इस बीच Adani Power और Adani Transmission में अपर सर्किट लगा. अडानी पावर 5 फीसदी बढ़त के साथ 224.85 रुपये पर क्लोज हुआ, तो वहीं अडानी ट्रांसमिशन भी 5 फीसदी चढ़कर 1031.40 रुपये पर बंद हुआ. इसके अलावा Adani Enterprises में 3.72 फीसदी की तेजी आई और ये 1,922.00 रुपये पर पहुंच गया.
Adani Wilmar 2.45 फीसदी उछलकर 412.00 रुपये की कीमत का हो गया. इसके अलावा Adani Green Energy के शेयर 3.81 फीसदी की बढ़त लेते हुए 952.00 रुपये पर बंद हुए. Adani Ports में 3.22 फीसदी की तेजी आई और ये 681.00 रुपये पर पहुंच गए. Adani Total Gas का स्टॉक भी 2.85 फीसदी उछल गया और 943.20 रुपये पर बंद हुआ.
सीमेंट कंपनियों के स्टॉक भी उछले
गौतम अडानी की अन्य कंपनियों की तरह ही उनकी सीमेंट कंपनियों के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला. एसीसी सीमेंट के स्टॉक (ACC Ltd Stock) हरे निशान पर कारोबार करते हुए 1,762.85 के लेवल पर बंद हुए. इसके अलावा अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements Ltd) का शेयर 2.11 फीसदी की उछाल के साथ 397.00 रुपये पर पहुंचकर बंद हुआ. अडानी की कंपनी NDTV के शेयर में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली और ये 4.68 फीसदी चढ़कर 190.00 रुपये पर बंद हुए.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)