scorecardresearch
 

50% टूट गया अडानी का ये शेयर, अब एक्‍सपर्ट को दिख रही 37 फीसदी की उछाल!

डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म Elara Securities का कहना है कि इस शेयर में 37 फीसदी का अपसाइड नजर आ रहा है. यह शेयर 930 रुपये पर जा सकता है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि इसका Ebitda ग्रोथ 26 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगा, जबकि EPS CAGR 29 फीसदी है.

Advertisement
X
Adani Stocks
Adani Stocks

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के बीच बड़े-बड़े शेयरों की कीमत काफी कम हो चुकी है. ये शेयर फाइनेंशियल तौर पर तो बहुत मजबूत दिखाई देते हैं, लेकिन मार्केट में गिरावट के कारण इन शेयरों में भी दबाव बना हुआ है. ऐसे ही अडानी ग्रुप के कुछ शेयर हैं, जिसमें Adani Energy Solutions टॉप पर है. अडानी एनर्जी सॉल्‍यूशन के शेयरों की कीमत अपने हाई लेवल से 50% तक गिर चुकी है. अब एक्‍सपर्ट ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है. 

Advertisement

डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म Elara Securities का कहना है कि इस शेयर में 37 फीसदी का अपसाइड नजर आ रहा है. यह शेयर 930 रुपये पर जा सकता है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि इसका Ebitda ग्रोथ 26 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगा, जबकि EPS CAGR 29 फीसदी है. वित्त वर्ष 2027 तक कंपनी का एबिटा अनुमान लगभग डबल 7,600 करोड़ रुपये हो सकता है. कंपनी के पास अभी 54,800 करोड़ रुपये के प्रोजेक्‍ट चल रहे हैं. 

जल्‍द बढ़ने वाला है डिमांड 
डिस्‍ट्रीब्‍यूशन में मुंद्रा एसईजेड की डिमांड 50 मेगावाट से बढ़कर 5 गीगावाट हो जाएगी, जिससे विनियमित परिसंपत्ति आधार (आरएबी) 1,500-2,000 करोड़ रुपये हो जाएगा, जबकि मुंबई परिचालन को 1,200-1,500 करोड़ रुपये का एनुअल कैपिटल एक्‍सपेंडेचर मिलेगा, जिससे फाइनेंशियल ईयर 27 तक विनियमित इक्विटी बढ़कर 6,000 करोड़ रुपये हो जाएगी. 

एलारा ने कहा, 'एईएसएल 23 मिलियन मीटर के साथ 17 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ स्मार्ट मीटर क्षेत्र में भी हावी है और इसका एबिटडा मार्जिन 85 प्रतिशत है. हम एईएसएल को खरीद रेटिंग और एसओटीपी बेस्‍ड टारगेट 930 रुपये के साथ इसे पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं' 

Advertisement

इतने करोड़ के प्रोजक्‍ट पर काम कर रही कंपनी 
ब्रोकरेज ने कहा कि अडानी एनर्जी ने वित्त वर्ष 2025 में अपने क्यूआईपी के बाद 38,800 करोड़ रुपये प्राइस की पांच अतिरिक्त ट्रांसमिशन परियोजनाएं हासिल की हैं. इन नए प्रोजेक्‍ट्स से 7,000 करोड़ रुपये का ग्रोथ एबिटा होने की संभावना है, जो वित्त वर्ष 2027 तक मौजूदा 4,000 करोड़ रुपये से दोगुना होकर लगभग 7,600 करोड़ रुपये हो जाएगा. 

कंपनी के पास कितनी क्षमता
एलारा ने कहा, 'एईएसएल दो डिस्‍ट्रीब्‍यूशन कंपनियों का संचालन करती है, एक मुंबई में और दूसरी मुंद्रा में है. वित्त वर्ष 25 तक मुंबई आरएबी 7,600 करोड़ रुपये है, जबकि मुंद्रा आरएबी 50 करोड़ रुपये है. मुंद्रा एसईजेड में बिजली की मांग में अच्‍छी ग्रोथ होने की संभावना है, जो वर्तमान 50 मेगावाट से बढ़कर 5 गीगावाट हो जाएगी, जो अडानी समूह की एसईजेड में तीन प्रमुख बिजनेस स्थापित करने की योजना से प्रेरित है. विकास से वित्त वर्ष 27 तक मुंद्रा की वितरण कंपनी के आरएबी में 1,500-2,000 करोड़ रुपये की वृद्धि होने की संभावना है.'

(नोट- किसी भी शेयर में खरीदारी से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)  

Live TV

Advertisement
Advertisement