scorecardresearch
 

Adani Stocks: हिंडनबर्ग का झटका कितना जोरदार? 3 हफ्ते बाद अडानी ग्रुप के शेयरों का कुछ ऐसा है हाल

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में तेज गिरावट आई. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के कुछ शेयर 74 फीसदी तक टूट गए. हालांकि, अडानी ग्रुप के कुछ शेयर हाल के निचले स्तर से 85 फीसदी तक रिकवरी करने में सफल रहे हैं.

Advertisement
X
अडानी ग्रुप के शेयरों का हाल.
अडानी ग्रुप के शेयरों का हाल.

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आए अब तीन सप्ताह से अधिक हो गए हैं. 24 जनवरी को आई इस रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में भूचाल ला दिया. अडानी ग्रुप के शेयर ऐसे टूटे की कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Mcap) 50 फीसदी से अधिक घट गया. अडानी ग्रुप को अब तक 10 लाख करोड़ रुपये का Mcap गंवाना पड़ा है. अडानी समूह का कुल Mcap 16 फरवरी 2023 को 8.64 लाख करोड़ रुपये पर था. जबकि 24 जनवरी, 2023 को ग्रुप का Mcap 19.20 लाख करोड़ रुपये था.

Advertisement

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के कुछ शेयर 74 फीसदी तक टूट गए. हालांकि, अडानी ग्रुप के कुछ शेयर हाल के निचले स्तर से 85 फीसदी तक रिकवरी करने में सफल रहे हैं. अब अगर ताजा डेवलपमेंट को देखें, तो केंद्र सरकार ने विशेषज्ञ समिति में शामिल होने वाले लोगों की लिस्ट तैयार कर ली है. सुप्रीम कोर्ट ने इसके गठन का सुझाव दिया था. आइए एक नजर डालते हैं कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से अडानी ग्रुप के 10 शेयरों का प्रदर्शन कैसा रहा है.

अडानी एंटरप्राइजेज

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों ने अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर 1,017.10 रुपये से 77 प्रतिशत से अधिक की रिकवरी की है. हालांकि, 16 फरवरी 2023 तक पिछले 16 कारोबारी सत्रों में स्टॉक 48 फीसदी टूटा है. शुक्रवार को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 4.32 फीसदी की गिरावट के साथ 1,719.00 रुपये पर क्लोज हुए. 24 जनवरी को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 3,442 रुपये पर थे. इसके बाद वो 1,017.10 रुपये स्तर तक टूटे. 

Advertisement

एसीसी

एसीसी के शेयरों ने अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर 1,696.05 रुपये से 9 फीसदी से अधिक की रिकवरी की है. 24 जनवरी 2023 को स्टॉक 21 प्रतिशत गिरकर 1841.35 रुपये पर आ गया, जो 2,336.20 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. हाल ही में MSCI ने अडानी समूह के चार शेयरों के फ्री-फ्लोट डेजिगनेशन को कम कर दिया. लेकिन ग्लोबल इंडेक्स से अपने स्टॉक को नहीं हटाया है. शुक्रवार को एसीसी के शेयर 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 1,834.95 रुपये पर क्लोज हुए.

अडानी टोटल गैस

अडानी टोटल गैस के शेयर 24 जनवरी 2023 को 3,885.45 रुपये पर थे. इसके बाद ये स्टॉक 74 प्रतिशत टूटकर 1024.95 रुपये पर आ गया. शुक्रवार के कारोबार में स्टॉक तेजी से गिरा और लगातार 19वें सत्र में गिरावट को बढ़ाते हुए 1000 रुपये के स्तर से नीचे फिसल गया. शुक्रवार को ये स्टॉक 5 फीसदी की गिरावट के साथ 971.50 रुपये पर क्लोज हुआ.

अदानी ग्रीन एनर्जी

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 24 जनवरी, 2023 को 1,913.55 रुपये पर थे. इसके बाद ये 68 प्रतिशत से अधिक गिरकर 616.45 रुपये पर आ गए. हालांकि, शुक्रवार के कारोबारी सत्र शेयर के लिए पॉजिटिव रहा. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के बाद 12 दिनों से चली आ रही गिरावट का सिलसिला टूटा. शुक्रवार को अडानी ग्रीन के शेयर 2.04 फीसदी की तेजी के साथ 628.90 रुपये पर क्लोज हुए.

Advertisement

अडानी ट्रांसमिशन

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 65 प्रतिशत से अधिक टूटे हैं. वहीं, ये शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 4,238.55 रुपये से 77 प्रतिशत से अधिक टूटा है. शुक्रवार को यह 52 हफ्ते के निचले स्तर 918.65 रुपये पर पहुंच गया. ये शेयर शुक्रवार को पांच फीसदी की गिरावट के साथ 920.15 रुपये पर बंद हुआ.

एनडीटीवी

NDTV के शेयर अपने हाल के 135.25 रुपये के निचले स्तर से 53 फीसदी की रिकवरी करने में कामयाब रहे हैं. शुक्रवार के कारोबारी सत्र में शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 217.40 रुपये पर बंद हुआ.

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड

अडानी पोर्ट्स और एसईजेड के शेयर भी अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 394.95 रुपये से 46 प्रतिशत से अधिक की रिकवरी हासिल करने में सफल रहे हैं. हाल ही में, क्रेडिट सुइस ने अडानी पोर्ट्स के स्टॉक को आकर्षक वैल्यूएशन और मजबूत इनकम के नजरिए से 825 रुपये के लक्ष्य के साथ न्यूट्रल से आउटपरफॉर्म में अपग्रेड किया. शुक्रवार को ये स्टॉक 0.061 फीसदी की तेजी के साथ 577.55 रुपये पर क्लोज हुआ. 24 जनवरी को ये स्टॉक 761.20 रुपये पर था.

अंबुजा सीमेंट्स

अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 24 जनवरी को 498.55 रुपये पर थे. इसके बाद ये स्टॉक 30 फीसदी टूटा है. हालांकि, शुक्रवार को इस स्टॉक में तेजी देखने को मिली. आज ये स्टॉक 1.94 फीसदी की तेजी के साथ 354.55 रुपये पर क्लोज हुआ.

Advertisement

अडानी विल्मर

अडानी विल्मर का स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 305.40 रुपये से 37 फीसदी से अधिक रिकवर हुआ है. अडानी समूह की इस कंपनी के शेयर शुक्रवार के कारोबारी सत्र में 5 फीसदी उछलकर दिन के उच्चतम स्तर 437.95 रुपये पर पहुंच गए. शुक्रवार को ये स्टॉक पांच फीसदी की तेजी के साथ 438.25 रुपये पर क्लोज हुआ.

अडानी पावर

अडानी पावर के शेयर 24 जनवरी, 2023 को 274.8 रुपये पर थे और 16 फरवरी को 46 प्रतिशत गिरकर 147.9 रुपये पर आ गए. हालांकि, शुक्रवार के कारोबारी सत्र में स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा. आज ये स्टॉक 4.97 फीसदी की तेजी के साथ 155.15 रुपये पर क्लोज हुआ. 

 

Advertisement
Advertisement