scorecardresearch
 

Adani Enterprises Shares: पीछे मुड़कर नहीं देख रहा है अडानी का ये शेयर, एक साल में डबल हुआ पैसा

इस महीने की शुरुआत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) ने ऐलान किया था कि अडानी ग्रुप को 30 सितंबर से श्री सीमेंट की जगह निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल किया जाएगा. यह अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी समूह का दूसरा स्टॉक होगा.

Advertisement
X
अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में तेजी.
अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में तेजी.

अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर (Adani Enterprises Shares) में तेजी का सिलसिला जारी है. शुकवार को अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. बीएसई पर अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर प्राइस 3,500 रुपये तक पहुंच गया था. अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में एक साल में 123 फीसदी की तेजी आई है. इस साल की शुरुआत से अब तक इसमें 102 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

Advertisement

गिरावट के साथ हुआ क्लोज

हालांकि, मार्केट क्लोज होने तक इसके शेयरों में गिरावट आई और ये सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 3,450 रुपये पर क्लोज हुआ. बीएसई पर अडानी इंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 3.93 लाख करोड़ रुपये रहा. फर्म के कुल 0.59 लाख शेयरों ने 20.39 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ हैंड चेंज किए. 28 अक्टूबर 2021 को अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर 1,344.60 रुपये पर पहुंच गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में होगी शामिल

इस महीने की शुरुआत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) ने ऐलान किया था कि अडानी ग्रुप को 30 सितंबर से श्री सीमेंट की जगह निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल किया जाएगा. यह अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी समूह का दूसरा स्टॉक होगा. इससे पहले अडानी पोर्ट्स को इस इंडेक्श में शामिल किया जा चुका है.

Advertisement

7 कंपनियां हैं लिस्टेड

घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म Edelweiss के अनुसार, इस महीने के अंत तक निफ्टी 50 इंडेक्स में अडानी समूह के प्रमुख अडानी इंटरप्राइजेज को शामिल करने से लगभग 28.5 मिलियन डॉलर की (इनफ्लो) इनकम होने की संभावना है. फिलहाल दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी देश की सात लिस्टेड कंपनियों के मालिक हैं. इसमें अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स, अडानी पावर, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी विल्मर शामिल हैं.

फ्लैगशिप कंपनी है अडानी इंटरप्राइजेज

अडानी इंटरप्राइजेज ने जून 2022 को समाप्त तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड लाभ में 73 फीसदी की बढ़ोतरी की है. अडानी इंटरप्राइजेज अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है. अडानी ग्रुप जिन सेक्टरों में विस्तार कर रही है, अडानी इंटरप्राइजेज उन कंपनियों की ऑनर कंपनी है.

 

Advertisement
Advertisement