अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपिनयों के कुछ शेयर में आज तेजी देखने को मिल रही है और कुछ शेयरों में गिरावट आई है. अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में जोरदार पांच फीसदी का उछाल देखने को मिला. अडानी एंटरप्राइजेज का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) निवेश के लिए ओपन है. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports) के शेयरों में भी हल्की तेजी देखने को मिल रही है. अडानी ग्रुप के अन्य शेयरों- अडानी टोटल गैस (Adani Total), अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी ट्रांसमिशन, अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और अडानी पावर (Adani Power) में गिरावट देखने को मिली है.
अडानी एंटरप्राइजेज में निवेश
अबु धाबी स्थित इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) FPO के तहत अडानी एंटरप्राइजेज में 400 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी. इस ऐलान के बाद अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में उछाल देखने को मिला. एफपीओ को अब तक तीन फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. कंपनी ने एंकर निवेशकों को शेयर आवंटित कर पहले ही 5,985 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.
अडानी पावर में लोअर सर्किट
अडानी पोर्ट्स के शेयर बीते दिन 597 रुपये पर बंद हुआ था. आज ये 1.68 फीसदी की तेजी के साथ 607.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 2.25 प्रतिशत बढ़कर 396.15 रुपये पर पहुंच गए. अडानी पावर आज भी पांच फीसदी टूटा और इसमें लोअर सर्किट लगा और अब ये 223.90 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
इन शेयरों में गिरावट जारी
अडानी ट्रांसमिशन 4.67 प्रतिशत गिरकर 1,630.25 रुपये पर आ गया. अडानी ग्रीन 7.8 फीसदी की गिरावट के साथ 1,081.10 रुपये पर पर आ गया है. इसके साथ ही ये स्टॉक अपने 52 वीक के नए लो लेवल पर पहुंच गया. अडानी टोटल गैस 10 फीसदी गिरकर 2,112.90 रुपये पर आ गया. अडानी विल्मर 5 फीसदी टूटकर 466.90 रुपये पर आ गया.
एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स
अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनियों के शेयरों की बात करें, तो एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स से शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. एसीसी सीमेंट्स के शेयरों में आज लगभग चार फीसदी की तेजी देखने को मिली. इस स्टॉक ने 1,992 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया.
अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में भी आज तेजी देखने को मिल रही है. अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में आज लगभग पांच फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. इस स्टॉक ने आज 408 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है.