scorecardresearch
 

Adani Green Energy: अडानी की ये कंपनी ITC और Titan से आगे निकली, अब तक 6,400% चढ़ा शेयर

अडानी ग्रीन का शेयर (Adani Green Share) बाजार का सफर रोचक रहा है. करीब चार साल पहले इस सफर की शुरुआत 30 रुपये से भी नीचे से हुई थी. 22 जून 2018 को अडानी ग्रीन का शेयर महज 29.45 रुपये पर था. इसे 100 रुपये तक पहुंचने में करीब डेढ़ साल लगे. कोरोना काल में इसे पंख लग गए.

Advertisement
X
कोरोना काल में इस शेयर को लगे पंख
कोरोना काल में इस शेयर को लगे पंख
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अडानी ग्रीन ने इन्वेस्टर्स को बनाया मालामाल
  • चार साल पहले 30 रुपये से कम था भाव

घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को भले ही एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई, लेकिन अडानी समूह (Adani Group) की कंपनी अडानी ग्रीन (Adani Green) में तेजी का दौर बना रहा. एनएसई (NSE) पर अडानी ग्रीन का शेयर मंगलवार को 4.31 फीसदी चढ़कर 1,906.80 रुपये पर बंद हुआ. एक समय यह 1,919 रुपये तक भी पहुंच गया था. इसी के साथ अडानी ग्रीन का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया. इसके साथ ही अडानी ग्रीन अब आईटीसी (ITC) और टाइटन (Titan) से बड़ी कंपनी बन गई है.

Advertisement

चार साल पहले 30 रुपये से कम था भाव

अडानी ग्रीन का शेयर (Adani Green Share) बाजार का सफर रोचक रहा है. करीब चार साल पहले इस सफर की शुरुआत 30 रुपये से भी नीचे से हुई थी. 22 जून 2018 को अडानी ग्रीन का शेयर महज 29.45 रुपये पर था. इसे 100 रुपये तक पहुंचने में करीब डेढ़ साल लगे. कोरोना काल में इसे पंख लग गए और इसने देखते-देखते 500 रुपये, 1000 रुपये और 1,500 रुपये का स्तर हासिल किया. इस तरह अडानी ग्रीन का शेयर अभी तक 6,409 फीसदी चढ़ चुका है.

इन कंपनियों से ज्यादा हो गया साइज

अभी इस कंपनी का आकार बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), एवेन्यू सुपरमार्ट (Avenue Supermart), लार्सन एंड टुब्रो (L&T), आईटीसी (ITC), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और टाइटन (Titan) से भी ज्यादा हो चुका है. इसे हाल ही में एक ब्रोकरेज फर्म से अच्छी रेटिंग मिली है. वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अडानी ग्रीन को BUY रेटिंग में रखा. इसके साथ ही फर्म ने अगले दो साल के लिए अडानी ग्रीन का टारगेट प्राइस 2,810 रुपये तय किया.

Advertisement

इस सेगमेंट में देश की सबसे बड़ी कंपनी

अडानी समूह की यह कंपनी अभी देश की सबसे बड़ी रिएन्यूबल एनर्जी (Renewable Energy) कंपनी है. अभी अडानी ग्रीन के पास 13,990 मेगावॉट की क्षमता है. दिसंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री 97 फीसदी बढ़कर 2.50 अरब यूनिट पर पहुंच गई. साल भर पहले यह बिक्री 1.27 अरब यूनिट रही थी. दिसंबर तिमाही में कंपनी की क्षमता 84 फीसदी बढ़कर 5410 मेगावॉट हो गई.

 

Advertisement
Advertisement