अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) इन दिनों फिर से चर्चा में छाए हुए हैं. नेटवर्थ में जारी लगातार तेजी के चलते वे अमीरों की लिस्ट में लगातार ऊपर की ओर बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं अपने कारोबार के विस्तार के लिए नई-नई योजनाओं पर काम कर रहे हैं. ग्रुप पर छाया हिंडनबर्ग (Hindenburg) का साया भी अब लगभग हट सा गया है और इसका मार्केट कैप फिर पूरी रफ्तार से आगे बढ़ते हुए 12 लाख करोड़ रुपये के आस-पास पहुंच गया है. अब गौतम अडानी ने आने वाले 10 साल का रोडमैप तैयार किया है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट (Adani X Post) के जरिए किया है.
एक्सचेंज फाइलिंग में दी निवेश की जानकारी
गौतम अडानी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर अपने ग्रुप के इन्वेस्टमेंट प्लान्स के तहत Green Initiatives के बारे में जानकारी शेयर की है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप (Adani group) की अगले 10 सालों में कैपिटल एक्सपेंडिपेंचर के रूप में 7 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग बताया है कि ग्रुप ने भारत में सबसे बड़े इन्फ्रॉस्ट्रक्चर प्लेयर के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए अगले 10 सालों में ये रकम इन्वेस्टमेंट करने का प्लान तैयार किया है.
इन सेक्टर्स में कारोबार का विस्तार
एक ओर जहां अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) माइनिंग, एयरपोर्ट्स, डिफेंस और एयरोस्पेस से लेकर सोलर मैन्युफैक्चरिंग, रोड्स, मेट्रो और रेल, डाटा सेंटर और रिसोर्स मैनेजमेंट सेक्टर्स में अपने कारोबार का विस्तार कर रही है, तो वहीं Adani Ports ग्रीन इनिशिएटिव की ओर फोकस कर रहा है. अपने 10 साल के रोडमैप के बारे में कुछ डिटेल्स शेयर करते हुए गौतम अडानी ने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि हम 2025 तक देश में एकमात्र कार्बन न्यूट्रल पोर्ट ऑपरेशन के रूप में राष्ट्रीय मानदंड स्थापित करेंगे. इसके साथ ही 2040 तक APSEZ नेटजीरो उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल कर लेगी.
'सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी पार्क बन रहा'
Gautam Adani ने बताया कि आने वाले समय में 1000 मेगावाट की कैप्टिव रिन्यूएबल कैपिसिटी भी स्थापित की जाएगी. अरबपति बिजनेसमैन ने कहा है कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए मैंग्रोव प्लांटेशन को वित्त वर्ष 2024-25 तक 5000 हेक्टेयर क्षेत्र में बढ़ाने का लक्ष्य है, जो कि ग्रीनर फ्यूचर (Greener Future) की दिशा में एक और कदम है. अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने अपने प्लान के बारे में जानकारी देते हुए आगे बताया है कि गुजरात के कच्छ रेगिस्तान में उनका ग्रुप दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी पार्क बना रहा है.
अंबानी से एक कदम दूर अडानी
बात करें गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) के बारे में तो बीते एक हफ्ते में इसमें जोरदार उछाल आया है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की कुल संपत्ति बढ़कर अब 85.1 अरब डॉलर हो गई है. इस आंकड़े के साथ अडानी दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में 14वें पायदान पर पहुंच चुके हैं. वहीं दूसरी ओर लिस्ट में अपना दबदबा कायम रखे हुए रिलायंस (Reliance) चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी से गौतम अडानी महज एक कदम दूर हैं. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani Net Worth) 92.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.