scorecardresearch
 

Adani Group Stocks: आज क्या हुआ? फिर बिखर गए अडानी के सभी शेयर, जानें कौन-कितना गिरा

तीन दिन तक लगातार बढ़ोतरी के बाद Adani Group के सभी शेयर शुक्रवार को तेजी के साथ गिरे. निवेशकों के प्रोफिट बुक करने के कारण अडानी टोटल गैस, ग्रीन एनर्जी और अडानी एनर्जी सॉल्‍युशन जैसे कंपनियों के स्‍टॉक करीब 6 फीसदी तक गिर गए.

Advertisement
X
अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में गिरावट
अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में गिरावट

निफ्टी जहां एक तरह आज नए मुकाम को छुआ है, वहीं अडानी ग्रुप (Adani Group) के सभी कंपनियों के शेयर तेजी से गिरे हैं. जबकि पिछले तीन कारोबारी सत्रों के दौरान अडानी ग्रुप के सभी स्‍टॉक में जोरदार तेजी देखी गई थी. अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), अडानी एनर्जी (Adani Green Energy) और Adani Energy Solution कंपनियों के स्‍टॉक्‍स ने एक हफ्ते के दौरान 25 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. हालांकि हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन में ये सभी स्‍टॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. 

Advertisement

अडानी के इन शेयरों में तेज गिरावट 
Adani Group की कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्‍युशन के शेयरों में ज्‍यादा गिरावट हुई है. शुक्रवार को NSE पर अडानी एनर्जी सॉल्‍युशन के शेयर 6.14% गिरकर 1,125.05 कारोबार कर रहा था. इसने एक हफ्ते के दौरान 24.29% का रिटर्न दिया है. इसके बाद सबसे ज्‍यादा गिरावट अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Share) के शेयरों में हुई है, जो 6.04%  गिरकर 1,526 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. इस कंपनी का स्‍टॉक पिछले पांच दिन के दौरान 38.24% का रिटर्न दिया है. इन सभी स्‍टॉक में गिरावट के पीछे की वजह मुनाफावसूली बताई जा रही है. 

अडानी टोटल गैस स्‍टॉक (Adani Total Gas Stocks)
गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर (Adani Enterprises Share)आज 2.58%  गिरावट के साथ 2,812.65 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. वहीं अडानी पोर्ट (Adani Port) के स्‍टॉक करीब 3 फीसदी गिर गए थे और एक शेयर की कीमत करीब 1000 रुपये थी. वहीं पिछले कुछ दिनों में जोरदार तेजी दिखाने वाले अडानी टोटल गैस के शेयर (Adani Total Gas Share) शुक्रवार को 0.50% तक गिरे थे और इसके एक शेयर की कीमत 1,152.75 रुपये है. पिछले पांच दिन में ये स्‍टॉक 52.84 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 

Advertisement

अडानी का ये स्‍टॉक भी 7 फीसदी गिरा 
गौतम अडानी (Gautam Adani) के सीमेंट स्‍टॉक में भी गिरावट देखी जा रही है. एसीसी के शेयर 1.22 फीसदी गिरकर 2,115.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. अंबुजा सीमेंट 3.52% गिरकर 487.30 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. वहीं अडानी ग्रुप की एनडीटीवी 7.10% गिरकर 268.70 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. वहीं Adani Wilmar 380 प्रति शेयर पर करीब 4  फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा था, जबकि अडानी पावर 5.25% गिरकर 532.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 

नए मुकाम पर निफ्टी 
शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट (RBI Repo Rate) अनचेंज करने के फैसले के बाद निफ्टी नए मुकाम पर पहुंच गया. Nifty  ने पहली बार 21000 के आंकड़े को छू गया. निफ्टी ने जनवरी से लेकर अभी तक 15.36%  की उछाल दर्ज की है, जबकि छह महीने के दौरान इसने 12.65% छलांग लगाई है. वहीं सेंसेक्‍स भी 70 हजार के करीब है, जिसने आज 300 अंक की उछाल दर्ज की है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement