अडानी ग्रुप दुबई की रियल एस्टेट कंपनी एम्मार ग्रुप की भारतीय यूनिट को खरीदने जा रही है. यह डील 1.4 अरब डॉलर यानी करीब 12084 करोड़ रुपये की हो सकती है. अगर यह डील हो जाती है तो अडानी ग्रुप की रियल एस्टेट कंपनी अडानी रियल्टी बिजनेस के तहत अधिग्रहण पूरा किया जाएगा.
यह भी कहा जा रहा है कि अडानी रियल्टी इस बिजनेस में 400 मिलियन डॉलर (करीब 3453 करोड़ रुपये) निवेश भी करेगी. Adani Group और Emaar Group के बीच इस डील को लेकर चर्चा चल रही है. ब्लूमबर्ग ने कहा है कि यह डील अगले महीने में फाइनल हो सकती है.
जनवरी से चल रही बातचीत
एम्मार ग्रुप और अडानी ग्रुप के बीच इस डील को लेकर जनवरी से चर्चा चल रही है. एम्मार ग्रुप भारत में एम्मार इंडिया के नाम से कारोबार करता है, जिसका बिजनेस दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में फैला हुआ है. ये कंपनी यहां पर अभी कमर्शियल प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं.
बुर्ज खलीफा समेत ये इमारतें बना चुकी है कंपनी
1997 में शुरू हुई इस कंपनी का कारोबार 10 देशों में फैला हुआ है. यह कई देशों में बड़ी-बड़ी इमारते बना चुका है. इस कंपनी ने दुबई में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा बनाई है. सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल दुबई मॉल भी इसी कंपनी ने बनाया है.
इसके अलावा, दुबई मरीना पर किनारे घर और दुकाने, डाउनटाउन दुबई का फाउंडेशन वाला इलाका, भारत में पाम ड्राइव एमराल्ड हिल्स, क्रिक हार्बर में नया प्रोजेक्ट, मिस्त्र में टुरिज्म रिजॉर्ट, किंग अब्दुल्ला सिटी और दुबई हिल्स एस्टेट बनाया है.
अडानी ग्रुप का रियल एस्टेट होगा मजबूत
एम्मार ग्रुप के इस डील के साथ ही गौतम अडानी की कंपनी की रियल्टी सेक्टर में स्थिति और मजबूत हो जाएगी. अडानी ग्रुप के पास रियल एस्टेट बिजनेस में 24 मिलियन स्क्वायर फीट प्रॉपर्टी है. कंपनी 61 मिलियन स्क्वायर फीट और एरिया पर कंस्ट्रक्शन का काम कर रही है.
अडानी के शेयरों में शानदार तेजी
अडानी ग्रुप के शेयरों में आज अच्छी उछाल देखी जा रही है. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा चढ़े हुए हैं. अडानी विल्मर के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी है. अडानी पोर्ट, अडानी टोटल गैस लिमिटेड, अडानी पावर, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी एनर्जी के शेयरों में 3 फीसदी की उछाल आई है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)