scorecardresearch
 

अडानी ग्रुप ने दिया स्टॉक एक्सचेंजों को जवाब... लोन पेमेंट से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज, CFO बोले- पूरा कर्ज चुकाया

अडानी ग्रुप द्वारा लोन रिपेमेंट पर सवाल उठाते हुए The Ken की एक रिपोर्ट मंगलवार को पब्लिश हुई थी. इसमें सवाल उठाया गया था कि क्या अडानी ग्रुप ने 2.15 अरब डॉलर का लोन चुकाया सच में चुकाया है? इसके बाद स्टॉक एक्सचेंजों ने स्पष्टीकरण मांगा था, जिसके जवाब में अडानी ग्रुप की ओर से इस रिपोर्ट को खारिज किया गया है.

Advertisement
X
अडानी ग्रुप ने स्टॉक एक्सचेंजों को दिया जवाब
अडानी ग्रुप ने स्टॉक एक्सचेंजों को दिया जवाब

गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले Adani Group ने लोन रिपेमेंट को लेकर एक रिपोर्ट में उठाए गए सवालों पर स्पष्टीकरण दिया है. स्टॉक एक्सचेंजों को जवाब देते हुए ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जुगशिंदर सिंह ने The Ken की रिपोर्ट को सिरे से खारिज किया. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि अडानी ग्रुप ने प्रमोटर्स के सभी मार्जिन ऋणों का पूरा भुगतान किया गया है. 

Advertisement

रिपोर्ट में उठाया गया था ये सवाल
मंगलवार को अडानी ग्रुप द्वारा लोन रिपेमेंट पर सवाल उठाते हुए The Ken की एक रिपोर्ट पब्लिश हुई थी. इसमें सवाल उठाया गया था कि क्या अडानी ग्रुप ने 2.15 अरब डॉलर का लोन चुकाया सच में चुकाया है? इसमें आगे कहा गया था कि इस लोन रिपेमेंट के दावे के बावजूद रेगुलेटरी फाइलिंग से पता चलता है कि बैंकों ने गिरवी रखे गए प्रमोटरों के स्टॉक्स का एक बड़ा हिस्सा अब तक रिलीज नहीं किया है. इस बात का जिक्र करते हुए सवाल उठाया दया कि लोन पूरी तरह नहीं चुकाया गया है. 

एक्सचेंजों ने मांगा था स्पष्टीकरण
इस रिपोर्ट के आधार पर स्टॉक एक्सचेंजों ने अडानी ग्रुप से स्पष्टीकरण मांगा था. एनएसई की ओर से ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कहा गया कि कंपनी के जवाब का इंतजार है. इस बीच पहले अडानी ग्रीन को लॉन्ग टर्म एएसएम स्टेज 2 में डाले जाने और फिर एक्सचेंजों द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने की खबर का असर अडानी के स्टॉक्स पर देखने को मिला था. मंगलवार को कारोबार की समाप्ति पर गौतम अडानी की सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए थे. इनमें से पांच स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा था. 

Advertisement

Adani Group ने दिया जवाब
स्टॉक एक्सचेंजों द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण पर Adani Group की ओर से मंगलवार देर शाम जवाब आया. ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जुगशिंदर सिंह ((Jugeshinder Singh) ने रिपोर्ट की भ्रामक बताते हुए इसकी आलोचना की. उन्होंने लोन चुकाने को लेकर सवाल उठाने वाली इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया. सिंह ने ट्वीट के जरिए कहा कि मौजूदा तिमाही के अंत में प्रमोटर के गिरवी रखे शेयरों से जुड़े आंकड़ों को अपडेट कर दिया जाएगा. उन्होंने आगे लिखा कि प्रवर्तकों के सभी मार्जिन ऋणों का पूरा भुगतान किया गया है. 

अडानी के शेयरों का ये हाल
अडानी के जिन शेयरों में लोअर सर्किट लगा था, उनमें मंगलवार को Adani Power (5.00%), Adani Wilmar (4.99%), Adani Green Energy (5.00%), Adani Total Gas (5.00%) और Adani Transmission Ltd (5.00%) शामिल थीं. वहीं अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 6.97 फीसदी फिसलकर बंद हुए थे. ग्रुप के अन्य शेयरों की बात करें तो  Adani Ports 5.18%, NDTV 4.78%, Ambuja Cements 2.97% और ACC Ltd के स्टॉक्स 4.45% फिसलकर बंद हुए थे. 

 

Advertisement
Advertisement