लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज देश के 11 राज्यों में वोटिंग (Lok Sabha Elections Phase 3 Voting) जारी है. इसमें कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद होने वाली है. बॉलीवुड की हस्तियों से लेकर बिजनेस सेक्टर के दिग्गजों तक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गुजराज में वोटिंग के दौरान अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी ने भी अपना वोट दिया और लोगों से घर से निकलकर मतदान करने की अपनी की.
लोगों से वोट डालने की अपील
Gautam Adani ने गुजरात के अहमदाबाद में अपना वोट डाला और वोड डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान चुनाव को लोकतंत्र का पर्व बताते हुए कहा कि आज लोकतंत्र का त्योहार है और मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें. इसके साथ ही अगले पांच साल में इंडियन इकोनॉमी की स्थिति को लेकर उनसे किए गए सवाल पर गौतम अडानी ने जवाब दिया.
इंडियन इकोनॉमी पर क्या बोले अडानी
गौतम अडानी ने देश की अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और आगे भी तेजी से बढ़ती रहेगी. अगले पांच साल में इंडिया कहां होगा, इस सवाल पर गौतम अडानी ने कहा कि भारत तो बढ़ रहा है और आने वाले सालों में भी बढ़ता रहेगा.
कल अडानी को हुआ था इतना नुकसान
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इनकी कुल दौलत 95.9 अरब डॉलर है. कल इनके कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी, जिस कारण इनकी नेटवर्थ में भी गिरावट हुई थी. सोमवार को इनकी नेटवर्थ में 2.64 अरब डॉलर की कमी आई थी.
अडानी ग्रुप के शेयरों का हाल
मंगलवार को अडानी ग्रुप की कंपनी एसीसी के शेयर 1.8% गिरकर 2445.85 रुपये है. जबकि अडानी एंटरप्राइजेज 1.1 फीसदी घटकर 2843.1 रुपये, अडानी ग्रीन 1.3 फीसदी डाउन होकर 1743.6 रुपये, अडानी पोर्ट के शेयर 1.4 फीसदी गिरकर 1272.35 रुपये, अडानी पावर के शेयर 0.6 फीसदी गिरकर 585.6 रुपये, अंबुजा सीमेंट 1.8 फीसदी घटकर 596.5 रुपये और अडानी टोटल गैस 0.6 फीसदी गिरकर 911.5 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.