scorecardresearch
 

पलट गया गेम... Adani Wilmar में हिस्सेदारी बेचने पर आया अडानी ग्रुप का बयान, जानें क्या कहा?

Adani Wilmar में हिस्सेदारी बेचने की योजना के संबंध में खबरें आने का असर बुधवार अडानी विल्मर के शेयरों पर गिरावट के रूप में दिखाई दिया था. गुरुवार को भी कंपनी के शेयर 1.11 फीसदी टूटकर बंद हुए.

Advertisement
X
अडानी विल्मर में हिस्सेदारी बेचने की योजना की खबरों पर समूह ने दी सफाई
अडानी विल्मर में हिस्सेदारी बेचने की योजना की खबरों पर समूह ने दी सफाई

भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप में उन खबरों पर प्रतिक्रिया जारी की है, जिनमें उम्मीद जताई जा रही है कि अडानी विल्मर कंपनी में वे अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रहे हैं. ग्रुप की ओर से इन खबरों का खंडन किया गया है. गौरतलब है कि ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बुधवार को बताया गया था अडानी समूह सिंगापुर बेस्ड बिल्मर ग्रुप के साथ अपने ज्वाइंट वेंचर Adani Wilmar से बाहर निकलने का प्लान बना रहा है.    

Advertisement

ये बताया गया था स्टेक सेल का कारण 
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बताया गया था कि अडानी ग्रुप Adani Wilmar में अपनी 44 फीसदी हिस्सेदारी को बेचने की तैयारी कर रहा है और मौजूदा शेयर प्राइस के मुताबिक देखें तो इसके जरिए अडानी ग्रुप को 2.7 अरब डॉलर मिल सकते हैं. रिपोर्ट में हिस्सेदारी बेचने के लिए जो कारण बताया गया है, उसके मुताबिक, Adani Group अपने कोर बिजनेस पर फोकस करते हुए पूंजी जुटाने के लिए स्टेक सेल का प्लान बना रहा है.  

अडानी ग्रुप ने की तस्वीर साफ 
दरअसल, अडानी ग्रुप (Adani Group) और सिंगापुर बेस्ड विल्मर ग्रुप (Wilmar Group) का ज्वाइंट वेंचर है. अडानी के इस कदम को कथित तौर विल्मर समूह के साथ साझेदारी से बाहर निकलने की तैयारी भी बताया जा रहा है. Gautam Adani की ये कंपनी 8 फरवरी 2022 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी और इसकी वैल्यू 6.17 अरब डॉलर है. हालांकि, इन कंपनी में अपनी हिस्सेदारी की बिक्री की खबरों का खंडन करते हुए अडानी ग्रुप ने फाइलिंग में कहा है मीडिया में चल रही खबरों में कोई सत्यता नहीं है. अगर ऐसा कोई डेवलपमेंट होता है, तो फिर आवश्यकताओं के अनुसार हम इसका खुलासा करेंगे. 

Advertisement

हिस्सेदारी बिक्री की खबरों का शेयर पर असर 
गौरतलब है कि बुधवार को सुर्खियों में रही इस तरह की खबरों के बीच शेयर बाजार में कारोबार के दौरान Adani Wilmar के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी. वहीं इसका असर सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी दिखा और कारोबार खत्म होने पर अडानी की इस कंपनी का शेयर 1.11 फीसदी की गिरावट 373.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 

1999 में हुई थी अडानी विल्मर की शुरुआत
अडानी विल्मर के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआत साल 1999 में हुई थी और इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग बीते साल 2022 में की गई थी. Fortune Brand के तहत प्रमुख खाद्य तेल विनिर्माता कंपनी अडानी विल्मर ने बीते दिनों अपने जून 2023 तिमाही के नतीजे घोषित किए थे. इनमें बताया गया था कि कंपनी को चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में 79 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. कंपनी ने इस नुकसान के लिए खाद्य तेल कीमतों में गिरावट को कारण बताया था. 

 

Advertisement
Advertisement