scorecardresearch
 

अडानी ग्रुप को नोएडा में मिली जमीन, रियल एस्टेट पर करेगा इतने करोड़ का निवेश

नोएडा अथॉरिटी ने अडानी ग्रुप को शहर के सबसे प्राइम लोकेशन में से एक जगह पर प्लॉट अलॉट किया है. अथॉरिटी का कहना है कि उसने आईटी और आईटीआईएस कैटेगरी के दो बड़े प्लॉट आवंटित किए हैं. इनमें से एक प्लॉट अडानी ग्रुप को दिया गया है.

Advertisement
X
गौतम अडानी (File Photo)
गौतम अडानी (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेक्टर-62 और 80 लगाएगा प्रोजेक्ट
  • रियल एस्टेट मार्केट को मिलेगा बूम
  • MAQ India बनाएगी IT सेन्टर

नोएडा अथॉरिटी ने अडानी ग्रुप को शहर के सबसे प्राइम लोकेशन में से एक जगह पर प्लॉट अलॉट किया है. अथॉरिटी का कहना है कि उसने आईटी और आईटीआईएस कैटेगरी के दो बड़े प्लॉट आवंटित किए हैं. इनमें से एक प्लॉट अडानी ग्रुप को दिया गया है.

Advertisement

सेक्टर 62 में होगा अडानी ग्रुप का डेटा सेंटर

नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक अडानी ग्रुप को शहर के सेक्टर-62 में प्राइम लोकेशन पर 34,275 वर्ग मीटर का प्लॉट अलॉट किया गया है. कंपनी इस प्लॉट पर एक वर्ल्ड क्लास डाटा सेंटर स्थापित करेगी. नोएडा अथॉरिटी का दावा है कि अडानी ग्रुप इस प्रोजेक्ट पर 2,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. 

प्लॉट से मिलेगा राजस्व-रोजगार

नोएडा अथॉरिटी का कहना है कि इस प्लॉट के अलॉटमेंट से उसे  राजस्व के तौर पर कुल 103.41 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं यहां विकसित होने वाली परियोजना से 1,350 व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजित होने की संभावना है.

MAQ India को भी प्लॉट अलॉट

इसके अलावा नोएडा अथॉरिटी ने 16,350 वर्ग मीटर का बड़ा प्लॉट MAQ India Private Limited को अलॉट किया है. MAQ दुनिया की अग्रणी आईटी और आईटीईएस कंपनियों में से एक है. कंपनी इस प्लॉट पर एक आईटी प्रोजेक्ट लगाएगी. इस पर कंपनी 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और अथॉरिटी को राजस्व के तौर पर कुल 33.90 करोड़ रुपये की आय होगी. MAQ India को ये प्लॉट शहर के सेक्टर-145 में एलॉट किया गया है. 

Advertisement

इससे पहले अथॉरिटी ने नोएडा के ही सेक्टर-80 में अडानी इंटरप्राइजेज को 39,146 वर्ग मीटर जमीन अलॉट की थी. कंपनी के इस प्लॉट पर भी डाटा सेन्टर स्थापित करने और करीब 2,500 करोड़ निवेश करने की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement