scorecardresearch
 

अडानी मामले में घिरने के बाद अब LIC का प्लान, निवेश के लिए बनाया नया रास्ता!

अडानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश को लेकर LIC को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इस वजह से अब बीमा कंपनी ने बड़ा कदम उठा सकती है. अडानी ग्रुप की कई कंपनियों में LIC का भारी भरकम निवेश है.

Advertisement
X
LIC ले सकती है ये बड़ा फैसला.
LIC ले सकती है ये बड़ा फैसला.

देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) अपने कर्ज और कंपनियों के इक्विटी एक्सपोजर पर कैप लगाने की योजना बना रही है. कहा जा रहा है कि अडानी समूह (Adani Group) की कंपनियों में अपने निवेश को लेकर आलोचना का सामना करने के बाद जोखिम को कम करने के लिए बीमा कंपनी ये कदम उठाने जा रही है. न्यूज एजेंसी ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा कि LIC निजी कपंनियों, ग्रुप कंपनियों और अन्य में अपने कर्ज और इक्विटी एक्सपोजर पर कैप लगाने की योजना बना रही है.

Advertisement

जोखिम को कम करने की कोशिश

LIC के पास लगभग 539 अरब डॉलर की प्रबंधनाधीन संपत्ति है. अडानी ग्रुप में इस सरकारी बीमा कंपनी का चार अरब डॉलर से अधिक का एक्सपोजर था. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में आई गिरावट की वजह से LIC भी अपने निवेश को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई थी. रॉयटर्स ने सूत्र के हवाले से बताया कि बीमाकर्ता अपने निवेश पर 'सीमा शर्तें' रखना चाहता है, जो निवेश के जोखिम को कम करेगा.

बीमाकर्ता किसी कंपनी में बकाया इक्विटी का 10 प्रतिशत से अधिक और बकाया कर्ज का 10 प्रतिशत अधिक निवेश नहीं कर सकता है. अब अगर एलआईसी बोर्ड कैप को मंजूरी दे देता है, तो LIC का एक्सपोजर और सीमित हो जाएगा. रिपोर्ट की मानें तो एलआईसी अपने निवेश पर बाउंड्री कंडीशंस को देख देख रही है, ताकि उसके रिस्क को कम कर सके.

Advertisement

अडानी ग्रुप की कंपनियों में LIC की हिस्सेदारी

LIC ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश किया है. इसकी वजह से उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. अडानी पोर्ट्स में LIC की हिस्सेदारी 9.14 प्रतिशत थी, जबकि अडानी टोटल गैस में 5.96 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज में 4.23 प्रतिशत, अडानी ट्रांसमिशन में 3.65 प्रतिशत और अडानी ग्रीन एनर्जी में 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.

अडानी ग्रुप में की कंपनियों में एलआईसी ने कई वर्षों से निवेश किया है. एलआईसी ने पहले बताया था कि अडानी ग्रुप में उसकी हिस्सेदारी 31 जनवरी 2023 तक इक्विटी और डेट के तहत 36,474.78 करोड़ रुपये थी. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी. इस वजह से LIC को भी नुकसान झेलना पड़ा था.

इन कंपनियों में भी LIC ने किया है निवेश

अगर अडानी ग्रुप के अलाना एलआईसी अन्य कंपनियों में हिस्सेदारी की बात करें, तो आईडीबीआई बैंक (49.24 फीसदी), एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (45.24 फीसदी), स्टैंडर्ड बैटरीज (19.99 फीसदी), मोडेला वूलेन्स (17.31 फीसदी), आईटीसी (15.29 फीसदी), एनएमडीसी (13.67 प्रतिशत), महानगर टेलीफोन निगम (13.25 प्रतिशत), ग्लॉस्टर (12.85 प्रतिशत), लार्सन एंड टुब्रो (12.50 प्रतिशत) और सिम्प्लेक्स रियल्टी (12.38 प्रतिशत)  में बीमा कंपनी की हिस्सेदारी है. 

 

Advertisement
Advertisement