scorecardresearch
 

अडानी की इस कंपनी ने की गजब की कमाई, पहली तिमाही में 2114 करोड़ का प्रॉफिट

अडानी पोर्ट्स का कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 6,248 करोड़ रुपये हो गया. अडानी पोर्ट का शेयर मंगलवार को एक फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 783.00 रुपये पर बंद हुआ.

Advertisement
X
अडानी पोर्ट्स ने की जबरदस्त कमाई
अडानी पोर्ट्स ने की जबरदस्त कमाई

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में जोरदार मुनाफा हासिल किया है. मंगलवार को कंपनी ने नतीजों का ऐलान करते हुए बताया कि जून तिमाही में साल-दर-साल आधार पर कंपनी के मुनाफे में 82.57 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस उछाल के बाद अडानी पोर्ट्स का मुनाफा 2,114.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछली साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,158.28 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.

Advertisement

उम्मीद से बेहतर कमाई

विश्लेषकों को उम्मीद जताई थी कि कंपनी का मुनाफा 70 फीसदी तक बढ़ सकता है. लेकिन जून तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर नजर आ रहे हैं. जून की तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 23.51 प्रतिशत बढ़कर 6,247.55 करोड़ रुपये हो गया. ये पिछले साल की इसी तिमाही में 5,058.09 करोड़ रुपये था. FY24 के लिए अडानी पोर्ट्स ने 370-390 मिलियन टन कार्गो वॉल्यूम के लिए गाइडेड किया है. कंपनी को 24,000-25,000 करोड़ रुपये के राजस्व और 14,500-15,000 करोड़ रुपये के एबिटा की उम्मीद है.

रेवेन्यू में कितना उछाल?

अडानी पोर्ट्स का कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 6,248 करोड़ रुपये हो गया. अडानी पोर्ट्स ने कहा कि उसके बंदरगाह व्यवसाय का एबिटा मार्जिन बेहतर प्राप्ति और ऑपरेशनल क्षमता के साथ 150 BPS बढ़कर 72 प्रतिशत हो गया है. कार्गो वॉल्यूम में बढ़ोतरी और परिसंपत्तियों की कमी के कारण लॉजिस्टिक्स बिजनेस का एबिटा मार्जिन 150 BPS बढ़कर 28 प्रतिशत हो गया.

Advertisement

सबसे मजबूत तिमाही रिजल्ट

अडानी पोर्ट्स के सीईओ और निदेशक करण अडानी ने कहा कि उनकी कंपनी ने अब तक का सबसे मजबूत तिमाही ऑपरेटिंग प्रदर्शन किया है. अब तक की सबसे अधिक तिमाही कार्गो वॉल्यूम, रेवेन्यू, एबिटा और घरेलू बाजार हिस्सेदारी में लगभग 200 BPS की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय के कारण लगभग 6 दिनों तक कंपनी की कुल बंदरगाह का ऑपरेशन 50 फीसदी तक प्रभावित रहा. इसके बावजूद भी कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है.

करण अडानी ने कहा कि कंपनी के ऑपरेशनल एफिसिएंसीज में सुधार और निरंतर प्रयासों का परिणाम है कि घरेलू पोर्ट बिजनेस का EBITDA मार्जिन 72 फीसदी और लॉजिस्टिक्स बिजनेस का EBITDA मार्जिन 28 फीसदी हो गया है. अडानी पोर्ट के शेयर आज एक फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 783.00 रुपये पर बंद हुए. हालांकि पिछले पांच दिनों में अडानी पोर्ट के शेयर एक फीसदी से अधिक चढ़े हैं और पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 8.73 फीसदी की तेजी आई है.

 

Advertisement
Advertisement