scorecardresearch
 

Adani Power: आज भरभरा कर गिरे अडानी पावर के शेयर, सोमवार को दिखी थी जबरदस्त तेजी

अडानी पावर का शेयर आज सुबह ही गिरावट के साथ खुला और ये पहले सेशन में ही बिखर गया. DB Power का अधिग्रहण के ऐलान के बाद अडानी पावर के शेयरों में सोमवार को तेजी देखने को मिली थी. अडानी पावर ने 7,017 करोड़ रुपये में DB Power को खरीदने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
बिखर गए अडानी पावर के शेयर
बिखर गए अडानी पावर के शेयर

सोमवार की रिकॉर्ड तेजी के बाद आज (मंगलवार) अडानी पावर का शेयर (Adani Power Share) भरभरा कर गिर गया. अडानी पावर के शेयर में आज सुबह ही लोअर सर्किट लग गया, जबकि सोमवार को इसके शेयर में अपर सर्किट लगा था. बीते दिन ऑल टाइम हाई प्राइस छूने के बाद आज अडानी पावर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. इस वजह से आज शेयर में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. यही कारण है कि इस पर लोअर सर्किट लगा है. सोमवार को अडानी पावर का शेयर 432 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर क्लोज हुआ था.

Advertisement

शेयरों में भारी गिरावट

अडानी पावर (Adani Power) का शेयर आज सुबह ही गिरावट के साथ खुला और ये पहले सेशन में ही बिखर गया. अडानी पावर का शेयर शुरुआती कारोबार में 4.99 फीसदी की गिरावट के साथ 410.90 रुपये ट्रेड कर रहा था. आज का इसका हाई प्राइस अब तक 424 रुपये रहा है. सोमवार को अडानी पावर के शेयरों में अपर सर्किट लगा था और ये नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 4.98 फीसदी की उछाल के साथ अपने ऑल टाइम हाई लेवल 432.50 रुपये पर पहुंच गया था. 

इस वजह से आई थी तेजी

DB Power का अधिग्रहण करने के ऐलान के बाद अडानी पावर के शेयरों में सोमवार को तेजी देखने को मिली थी. अडानी पावर ने 7,017 करोड़ रुपये में DB Power को खरीदने का ऐलान किया है. डीबी पावर के पास छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा जिले में 600 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की दो इकाइयों का मालिकाना हक है. अडानी पावर इसे खरीदकर राज्य में थर्मल पावर सेक्टर में अपने कारोबार का विस्तार कर रही है.

Advertisement

अडानी पावर के शेयर में रिकॉर्ड उछाल

अडानी पावर ने पिछले एक साल में निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा कराया है. पिछले 52 वीक में कंपनी का शेयर 70 रुपये से बढ़कर 432 रुपये तक पहुंचा है. इस साल YTD में इस शेयर ने 325.62 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. 

तेजी से बढ़ी गौतम अडानी की संपत्ति

पिछले दो-तीन साल के दौरान गौतम अडानी संपत्ति तेजी से बढ़ी है. गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) में इस शानदार ग्रोथ के पीछे अडानी समूह की लिस्टेड कंपनियों (Adani Group Listed Companies) के शेयरों में आई तेजी है. पिछले तीन साल के दौरान अडानी समूह की लिस्टेड कंपनियों का एमकैप 1000 फीसदी से अधिक बढ़ा है.

शेयर मार्केट में गिरावट

सोमवार को आई भारी गिरावट के बाद आज बाजार खुलते ही बिखर गया. आईटी और बैंकिंग-फाइनेंशियल स्टॉक्स में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिल रही है.  शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों 0.50 फीसदी से ज्यादा गिर गए. अमेरिका में ब्याज दर बढ़ाए जाने की आशंका के चलते दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है. इस वजह से भारतीय शेयर मार्केट भी दबाव में दिख रहा है.


 

Advertisement
Advertisement