अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में उछाल का दौर बदस्तूर जारी है. अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) से लेकर अडानी ग्रीन (Adani Green) तक के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. Adani Power का स्टॉक भी लगातार रॉकेट बना हुआ है. कंपनी के शेयर में शुक्रवार को भी अपर सर्किट लगा. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 4.98% चढ़कर 259.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
टॉप 50 कंपनियों में हुई शामिल
शेयरों में लगातार उछाल के दम पर Adani Power ने मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टॉप-50 कंपनियों की लिस्ट में एंट्री मार ली है. इस तरह अडानी ग्रुप की एक और कंपनी टॉप-50 कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं.
एक महीने में डबल रिटर्न
कंपनी के शेयर के दाम पिछले एक महीने में डबल से ज्यादा हो चुका है. कंपनी के शेयर का दाम एक महीने पहले 123.75 रुपये पर था जो शुक्रवार को 259.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस तरह कंपनी के शेयर में पिछले एक महीने में 109 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. कंपनी का मार्केट कैप 99,971.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
Adani Wilmar भी किसी से कम नहीं
एडिबल ऑयल बनाने वाली कंपनी Adani Wilmar के शेयर में भी लगातार तेजी का सिलसिला जारी है. दिन के कारोबार के दौरान कंपनी का स्टॉक 732 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. यह इस स्टॉक के 52-वीक का सबसे उच्च स्तर है. कंपनी का मार्केट कैप 94,642.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
Fortune ब्रांड नेम से प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी की लिस्टिंग फरवरी में हुई थी. उसके बाद से ही कंपनी का स्टॉक रॉकेट बना हुआ है. कंपनी का स्टॉक अपने 230 रुपये के इश्यू प्राइस से 218 फीसदी चढ़ चुका है.