भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) हिंडनबर्ग के भंवर से उबरते हुए तेजी से कमबैक कर रहे हैं. हफ्तेभर में ही शेयरों में जोरदार तेजी के चलते उन्होंने अमीरों की लिस्ट में 12 पायदान ऊपर चढ़ते हुए अब 22वें सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं. जहां बीते दिनों शेयरों में आई सुनामी के चलते उनकी तीन कंपनियों के शेयर निगरानी में रखे गए थे, तो वहीं अब एकदम से आई तेजी के बीच फिर से NSE ने तीन स्टॉक्स को निगरानी में रख दिया है.
अडानी एंटरप्राइजेज फिर ASM में डाला
गुरुवार से गौतम अडानी के जिन तीन शेयरों को शॉर्ट टर्म सर्विलांस फ्रेमवर्क (Short-term surveillance framework) में डाला गया है. उनमें अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पावर (Adani Power) और अडानी बिल्मर (Adani Wilmar) हैं. सबसे खास बात ये है कि अडानी एंटरप्राइजेज को बीते 6 मार्च को ही, यानी दो दिन पहले ही ASM से बाहर किया गया था. अब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने इसे एक बार फिर निगरानी में ले लिया है.
खबर के बाद इस शेयर में जबरदस्त गिरावट
Adani Enterprises के शेयर शॉर्ट टर्म सर्विलांस फ्रेमवर्क में करीब एक महीने तक रहे थे. निगरानी में डाले जाने की खबर का असर सीधे इस शेयर पर हुआ और शेयर बाजार में दिन का कारोबार शुरू होते ही इसमें गिरावट देखने को मिली. सुबह 10.30 बजे पर Adani Enterprises 3.61 फीसदी तक गिर गया था और दोपहर 2.10 तक ये गिरावट और भी बढ़ गई. खबर लिखे जाने तक इसमें 4.78 फीसदी या 97.45 रुपये की कमी आ चुकी थी और ये 1,942.20 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
बुधवार को 5 शेयरों में लगा था अपर सर्किट
बीते कारोबारी दिन बुधवार को अडानी की सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी और पांच स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा था. हालांकि, ASM फ्रेमवर्क में डाले जाने के बाद अडानी एंटरप्राइजेज में भले ही गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन बाकी दोनों शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. Adani Power में अपर सर्किट लगा है और ये 4.98 फीसदी चढ़कर 195.90 रुपये पर पहुंच गया है. इसके अलावा Adani Wilmar Ltd 2.46 फीसदी उछलकर 472.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
शेयरों में हलचल के बीच एक्सचेंज उठाते हैं कदम
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एक अन्य सर्कुलर में कहा गया है कि अडानी ग्रीन एनर्जी (Adni Green Energy) और एनडीटीवी (NDTV) को गुरुवार 9 मार्च 2023 से लॉन्ग टर्म एडिशनल सर्विलांस के स्टेज-1 से स्टेज-2 में डाल दिया गया है. शेयर बाजार में अडानी ग्रीन में अपर सर्किट लगा है और ये 5 फीसदी उछलकर 650.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं NDTV का स्टॉक 1.07 फीसदी चढ़कर 244.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है. दरअसल, कंपनी के शेयरों में भारी उथल-पुथल मचने पर एक्सचेंज उन्हें शॉर्ट या फिर लॉन्ग टर्म एडिशनल सर्विलांस फ्रेमवर्क यानी अतिरिक्त निगरानी में डाल देते हैं. ऐसे निवेशकों की सुरक्षा के मद्देनजर किया जाता है.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)